Posts

Showing posts with the label कसर

4 फरवरी : विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day)

Image
First Published: February 4, 2022 | Last Updated:February 3, 2022 प्रतिवर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य शिक्षा तथा जागरूकता द्वारा लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कार्य करना है। विश्व में कैंसर का प्रभाव 2018 में कैंसर के मामले बढ़कर 18.1 मिलियन तक पहुँच गये हैं, जबकि कैंसर से मरने वाले लोगों की संख्या 9.6 मिलियन तक पहुँच गयी है। जीवन में औसतन पांच में से एक पुरुष को  तथा 6 में से एक महिला को कैंसर होता है। कैंसर के कारण 8 में से एक पुरुष की मृत्यु तथा 11 में से एक महिला की मृत्यु कैंसर से होती है। भारत में कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या लगभग 2.25 मिलियन है, भारत में हर वर्ष लगभग 1 लाख कैंसर के नए मामले आते हैं। 2018 में कैंसर के कारण लगभग 7 लाख लोगों की मृत्यु हुई। भारतीय मेडिकल अनुसन्धान परिषद् का अनुमान है कि 2020 तक भारत में कैंसर के 17 लाख नए मामले पंजीकृत किया जायेंगे तथा कैंसर से मरने वालों की संख्या 8 लाख होगी। यदि कैंसर से लड़ने के लिए उचित कदम नहीं उठाये गये तो कैंसर से प्रभावित लोगों की संख्या 2040 त...

मुंह के कैंसर (Oral Cancer) का पता लगाने के लिए नई तकनीक खोजी गई

Image
First Published: January 29, 2022 | Last Updated:January 29, 2022 पश्चिम बंगाल में गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (Guru Nanak Institute of Dental Sciences) के शोधकर्ताओं ने मुंह के कैंसर (oral cancer) का पता लगाने के लिए एक नई विधि बनाई है। नई तकनीक  यह कैंसर के चरणों और पूर्व कैंसर के चरणों में अंतर करने में सक्षम है। यह विभेदीकरण (differentiation) उच्च मानक बायोप्सी रिपोर्ट के माध्यम से किया जाता है। टीम ने एक नया इमेजिंग डिवाइस बनाया है। यह उपकरण ऊतकों में रक्त प्रवाह दर को मापकर कैंसर के चरण की जांच करता है। इस डिवाइस एक रक्त छिड़काव इमेजर है। यह एक आर्द्रता सेंसर, इन्फ्रारेड कैमरा और एक सॉफ्टवेयर इंजन का उपयोग करता है। सॉफ्टवेयर इंजन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित किया जाता है। तकनीक की जरूरत लगभग पांचवीं महिला आबादी कैंसर से पीड़ित है। साथ ही, भारत में पुरुषों में मुंह का कैंसर सबसे आम प्रकार है। 11.28% से अधिक कैंसर मुंह के कैंसर हैं। यदि इसका पता पहले चल जाता है, तो पांच साल तक जीवित रहने की संभावना होती है। बाद के चरणों में, जीवित...