Posts

Showing posts with the label Budget2022updates

शेयर बाजार ने बजट घोषणाओं के साथ गोता लगाया फिर सुधार, जानें 10 सालों का स्टॉक मार्केट का रुख

Image
Sotck Market on Budget : शेयर बाजार की बजट 2022 पर नजर नई दिल्ली: Budget market reaction : आम बजट को लेकर हर साल गरीब, मध्यम वर्ग से लेकर उद्योगपतियों की ओर से मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिलती है. किसान, नौकरीपेशा से लेकर कारोबारी तक सरकार से राहत की कुछ उम्मीद लिए रहता है, लेकिन सबकी नजरें शेयर बाजार पर भी टिकी रहती हैं, जो बजट के कारोबारी माहौल पर पड़ने वाले असर की नब्ज माना जाता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया.सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (NIfty) में मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के पहले बढ़त देखने को मिली, फिर उसने गोता लगाया.  मंगलवार सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स 58,749 पर था, जो बजट में सकारात्मक घोषणाओं की उम्मीद के सहारे 11 बजे  58,881 तक पहुंच गया, लेकिन 11.40 बजे तक बजट घोषणाओं के सामने आते-आते यह करीब 250 अंक लुढ़ककर 58,645 तक गिर गया. 1 बजे बजट खत्म होने के वक्त क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स जैसी घोषणाओं के कारण ये 57,842 तक आ गया. यानी सुबह ओपनिंग के बाद से करीब 1000 अंकों की गिरावट. हालांकि 1.40 बज...

Budget 2022 Live Updates: आम आदमी की उम्मीदें चकनाचूर; आयकर दरों में बदलाव नहीं, कॉरपोरेट कर में राहत

Image
Union Budget 2022 Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  ने मंगलवार को संसद में  आम बजट 2022-23 (Union Budget 2022) पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है. आम बजट में आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे आम आदमी खासकर मिडिल क्लास की उम्मीदें चकनाचूर हो गई हैं. हालांकि, कॉरपोरेट कर में राहत दी गई है. साथ ही क्रिप्टोकरेंसी से कमाई पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगाने का प्रावधान है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी.     टैक्स मोर्चे पर ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कॉरपोरेट टैक्स को 18 प्रतिशत से घटकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा. क्रिप्टोकरेंसी से आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा जबकि हर तरह के कैपिटल गेन पर अब 15 फीसदी टैक्स. वर्चुअल एसेट भुगतान पर 1 फीसदी TDS का प्रस्ताव किया गया.   वित्त मंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएं वित्त मंत्री ने कहा कि अगले तीन साल के दौरान 400 नई वंदेभारत ट्रेनें...