शेयर बाजार ने बजट घोषणाओं के साथ गोता लगाया फिर सुधार, जानें 10 सालों का स्टॉक मार्केट का रुख
Sotck Market on Budget : शेयर बाजार की बजट 2022 पर नजर नई दिल्ली: Budget market reaction : आम बजट को लेकर हर साल गरीब, मध्यम वर्ग से लेकर उद्योगपतियों की ओर से मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिलती है. किसान, नौकरीपेशा से लेकर कारोबारी तक सरकार से राहत की कुछ उम्मीद लिए रहता है, लेकिन सबकी नजरें शेयर बाजार पर भी टिकी रहती हैं, जो बजट के कारोबारी माहौल पर पड़ने वाले असर की नब्ज माना जाता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया.सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (NIfty) में मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के पहले बढ़त देखने को मिली, फिर उसने गोता लगाया. मंगलवार सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स 58,749 पर था, जो बजट में सकारात्मक घोषणाओं की उम्मीद के सहारे 11 बजे 58,881 तक पहुंच गया, लेकिन 11.40 बजे तक बजट घोषणाओं के सामने आते-आते यह करीब 250 अंक लुढ़ककर 58,645 तक गिर गया. 1 बजे बजट खत्म होने के वक्त क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स जैसी घोषणाओं के कारण ये 57,842 तक आ गया. यानी सुबह ओपनिंग के बाद से करीब 1000 अंकों की गिरावट. हालांकि 1.40 बज...