योगी आदित्यनाथ की 'नई टीम' में इन महत्वपूर्ण पुराने चेहरों को नहीं मिली जगह..
पिछली सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को योगी की 'नई टीम' में स्थान नहीं मिला है लखनऊ: Yogi Aaditynath 2.0 Cabinet: योगी आदित्यनाथ (UP Government) ने शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है. वे लगातार दूसरी बार आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के सीएम बने हैं. नए मंत्रिमंडल में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद ने कबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. यह भी पढ़ें नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीचंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र दयालु ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप ...