Posts

Showing posts with the label OneNationOneRegistration

भारत सरकार ने ‘One Nation One Registration’ योजना की घोषणा की

Image
First Published: February 3, 2022 | Last Updated:February 3, 2022 बजट प्रस्तुति के दौरान, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने ‘वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन’ (One Nation One Registration) योजना की शुरुआत की। इससे व्यापार करना आसान होगा और जीवनयापन में भी सुधार होगा। मुख्य बिंदु  यह योजना पूरे देश में एक समान पंजीकरण प्रक्रिया लाएगी। पंजीकरण कहाँ किया जा रहा है, चाहे वह भूमि पंजीकरण हो या वाहन पंजीकरण या कोई अन्य पंजीकरण, पूरे देश में एक ही प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। पंजीकरण देश में कहीं भी किया जा सकता है। राज्य की कोई बाधा नहीं होगी। यह 3C फॉर्मूला अपनाएगा। यह Central of Records, Convenience of Records and Collection of Records केंद्रित है। 14-अंकों की विशिष्ट संख्या भूमि को आवंटित की जायेगा। इस संख्या को “भूमि की आधार संख्या” कहा जायेगा। इस योजना को लागू करने के लिए सरकार राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली (National Generic Document Registration System) को ‘एक राष्ट्र एक पंजीकरण’ योजना से जोड़ेगी। DILRMP DILRMP का अर्थ Digital India Land Reco...