ओपन (Open) बना भारत का 100वां यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप
First Published: May 9, 2022 | Last Updated:May 9, 2022 ओपन, बेंगलुरु बेस्ड एक नियोबैंक प्लेटफॉर्म भारत में 100 वां यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप बन गया है। मुख्य बिंदु इस स्टार्ट-अप ने नए फंड जुटाए हैं जिससे इसका मूल्यांकन 1 बिलियन डालर तक बढ़ गया है। फंड जुटाने के लिए नए निवेश दौर का नेतृत्व मुंबई स्थित निवेश फर्म IIFL, टेमासेक, टाइगर ग्लोबल और 3one4 कैपिटल के साथ किया था। नवीनतम दौर में 50 मिलियन अमरीकी डालर जुटाए गए। इस स्टार्ट-अप के अन्य निवेशक कौन हैं? टेमासेक, गूगल, सॉफ्टबैंक और वीज़ा ने इस नियोबैंक स्टार्ट-अप ओपन में 100 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश किया है। ओपन की स्थापना कब हुई थी? स्टार्ट-अप की स्थापना वर्ष 2017 में अनीश अच्युतन, उनकी पत्नी माबेल चाको और उनके भाई अजेश अच्युतन ने की थी। दीना जैकब इस संगठन की चौथी संस्थापक सदस्य हैं। मई 2018 के महीने में, इस स्टार्ट-अप द्वारा 2 मिलियन अमरीकी डालर जुटाए गए थे। ओपन क्या ऑफर करता है? यह स्टार्ट-अप एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसके माध्यम से छोटे व्यवसायों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी उपकरण व्यवसाय क...