PHOTOS: पंजाब चुनाव से ऐन पहले अफगान सिखों और हिंदुओं के शिष्टमंडल से मिले PM मोदी
अफगान सिखों और हिंदुओं के एक शिष्टमंडल ने शनिवार को PM नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की. नई दिल्ली: अफगानिस्तान से सिखों और हिंदुओं के एक शिष्टमंडल (Afghan Sikh and Hindu delegation) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवास पर उनसे मुलाकात की. भारत में बड़ी संख्या में अफगान सिख और हिंदू रहते हैं और हाल में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता हथियाने के बाद भारत सरकार ने उनमें से अनेक को वहां से निकाला था. यह भी पढ़ें अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न झेलने वाले अल्पसंख्यकों के प्रति मोदी सरकार ने कई बार अपनी प्रतिबद्धता जताई है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुक्रवार को अपने आधिकारिक आवास पर सिख समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और आध्यात्मिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी के बाद ये मुलाकात हुई है. पीएम मोदी ने नामधारी संप्रदाय के आध्यात्मिक नेता, लुधियाना के भैनी साहिब से उदय सिंह के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की है. बड़ी बात यह है कि यह मुलाकात 20 फरवरी को होनेवाले पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले हुई है. पीएम मो...