‘Road Accidents in India- 2020’ रिपोर्ट जारी की गई
First Published: May 31, 2022 | Last Updated:May 31, 2022 ‘Road Accidents in India- 2020’ शीर्षक वाली एक रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि 2019 की तुलना में 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में तेज गिरावट आई है। यह रिपोर्ट सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के औसत की तुलना में कुल सड़क हादसों में 18.46% की कमी आई है। सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में भी 12.84% की कमी आई और घायलों की संख्या में भी 22.84% की कमी आई है। 2020 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कितनी सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं? इस रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों ने वर्ष 2020 में कुल 3,66,138 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की हैं। रिपोर्ट की गई दुर्घटनाओं में 1,31,714 मौतें हुई हैं और 3,48,279 लोग घायल हुए हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की कुल संख्या 2019 से 12.6% कम हो गई है। सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं दर्ज करने वाले शीर्ष 10 राज्य हैं: तमिलनाडु ...