Posts

Showing posts with the label BJPthemesong

'यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार', योगी आदित्यनाथ ने जारी किया पार्टी का चुनावी गीत, सपा को जवाब

Image
सपा और बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कैम्‍पेन सांग जारी कर चुकी हैं लखनऊ: उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने चुनावी अभियान को धार देने के लिए नया गीत लांच किया. सपा के चुनावी गीत "अखिलेए आए" के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी का चुनावी गीत जारी किया.बीजेपी के उत्तरप्रदेश ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पार्टी ने इसकी जानकारी दी. इस थीम सांग के शुरुआती दृश्य में ही अयोध्या का भव्य राम मंदिर दिखाया गया है साथ ही मेट्रो ट्रेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ भी साथ दिखाई दे रहे हैं. पूरे गाने के दौरान तेज आवाज में नगाड़े भी बजते दिखाई दे रहे हैं.  यह भी पढ़ें ट्वीट में इस गीत के बोल लिखे गए हैं, "प्रयागराज से मथुरा, काशी तक लखनऊ से लेकर झांसी तक अयोध्या से बिठूर तक शहर-गांव सब दूर-दूर तक गाजीपुर से गाजियाबाद से यूपी भर में शंखनाद से सुनाई पड़ती है यही हुंकार यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार #फिर_से_बीजेपी" प्रयागराज से मथुरा, काशी तक लखनऊ से लेकर झांसी तक अयोध्या से बिठूर ...