दिल्ली विश्वविद्यालय में मनाया गया महिला दिवस, नारी शक्तिकरण पर हुई विशेष चर्चा
काव्य प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया गया नई दिल्ली: महिला दिवस के उपलक्ष्य में नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड, दिल्ली विश्वविद्यालय और शैक्षिक फ़ाउंडेशन ने सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने सबका स्वागत करते हुए सभी विद्यार्थियों को सकारात्मक ऊर्जा से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. मुख्य अतिथि रेखा शर्मा ने समाज में महिलाओं की समानता की बात की. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना कर एवं एनसी वेब की निदेशक प्रो गीता भट्ट एवं उप निदेशक डॉ उमाशंकर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. यह भी पढ़ें पहले चरण में “स्वतंत्रता आंदोलन के आलोक में मातृशक्ति की भूमिका” विषय पर छात्राओं द्वारा स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 42 छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसके बाद दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में रेखा शर्मा, चेयरपर्सन राष्ट्रीय महिला आयोग उपास्थित रहीं. उन्होंने महिलाओं के अधिकार व उनसे जुड़ी बातों पर बात की. वहीं विशिष्ट अ...