भारत सरकार करेगी राष्ट्रीय डिजिटल विश्वविद्यालय (National Digital University) की स्थापना
First Published: February 23, 2022 | Last Updated:February 23, 2022 2022-23 के केंद्रीय बजट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy – NEP) को लागू करने के लिए बल दिया गया है। इसकी मदद के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल विश्वविद्यालय (National Digital University) की स्थापना के निर्णय की घोषणा की गई जो शैक्षणिक संस्थानों में भारत की सीट की कमी की समस्या को हल करेगा। मुख्य बिंदु डिजिटल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अनुपालन करते हुए कई भाषाओं में उच्च गुणवत्ता वाली उच्च शिक्षा तक पहुंच प्रदान करेगा। भारत में डिजिटल विश्वविद्यालय की संभावनाएं भारत सरकार विश्व स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और कई भारतीय भाषाओं में ऑनलाइन सीखने को बढ़ावा देने के लिए एक डिजिटल विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना बना रही है। सरकार महामारी के कारण स्कूलों को बंद करने के कारण हुई शिक्षा हानि को दूर करने के लिए पीएम ई-विद्या योजना (PM e-Vidya) के तहत ‘One Class One TV Channel’ कार्यक्रम का भी विस्तार करेगी। टेलीविजन कार्यक्रमों के माध्यम से बढ़ी हुई...