छोटी आकाशगंगाओं को ‘निगल’ कर बड़ी हो रही यह गैलेक्सी! हबल टेलीस्कोप ने खींची तस्वीर
पिछले 30 साल से अंतरिक्ष में तैनात हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) हमें इस ब्रह्मांड की बारीकियों से रू-ब-रू करवा रहा है। कोई सप्ताह ऐसा नहीं होता, जब हमें इस टेलीस्कोप के द्वारा खींची गई इमेज देखने को ना मिले। अब इसने एक विशाल आकाशगंगा के शानदार नजारे को कैद किया है। यह हमारी आकाशगंगा- ‘मिल्की वे' से भी दोगुनी बड़ी है। यह एक अंडाकार आकाशगंगा है, जिसे NGC 474 के नाम से जाना जाता है, जो पृथ्वी से लगभग 100 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। हबल टेलीस्कोप ने इस आकाशगंगा के सेंट्रल रीजन को नजदीक से कैप्चर किया, जिससे इसके आकार का पता चलता है। हालांकि इसकी एक और खूबी है। अपने सर्वे के दौरान हबल टेलीस्कोप के एडवांस्ड कैमरों ने NGC 474 की नई इमेज को कैप्चर किया। इसके लिए टेलीस्कोप के वाइड फील्ड और प्लैनेटरी कैमरा 2 और वाइड फील्ड कैमरा 3 के डेटा का भी इस्तेमाल किया गया। नासा के अनुसार, NGC 474, हमारी आकाशगंगा यानी मिल्की वे से 2.5 गुना बड़ी है। लेकिन इसका बड़ा आकार ही इस आकाशगंगा की इकलौती खूबी नहीं है। हबल टेलीस्कोप के हालिया ऑब्जर्वेशंस से पता चलता ह...