Posts

Showing posts with the label गनज

NHAI ने 105 घंटे में 75 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

Image
First Published: June 10, 2022 | Last Updated:June 10, 2022 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला जिलों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर 105 घंटे और 33 मिनट में, 75 किलोमीटर की सबसे लंबी निरंतर बिटुमिनस लेन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मुख्य बिंदु इस परियोजना को स्वतंत्र सलाहकारों की एक टीम सहित 720 श्रमिकों द्वारा कार्यान्वित किया गया था। इस सिंगल लेन निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड की कुल लंबाई 37.5 किलोमीटर टू-लेन पक्की शोल्डर रोड के बराबर है। इस सड़क पर काम 3 जून 2022 को शुरू हुआ था और 7 जून को पूरा हुआ था। पिछला रिकॉर्ड फरवरी 2019 में कतर के दोहा में 25.275 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया था। यह कार्य 10 दिनों में पूरा किया गया था। अमरावती से अकोला रोड अमरावती से अकोला खंड NH53 का हिस्सा है। यह एक महत्वपूर्ण पूर्व-पूर्व गलियारा है, जो कोलकाता, रायपुर, सूरत और नागपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है। इस खंड के पूरा होने के बाद, यह मार्ग पर यातायात और माल की आवाजाही को आसान बनाने में महत्वपूर...