Posts

Showing posts with the label गबरययस

टेड्रोस अदनोम गेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) फिर से WHO के महानिदेशक चुने गए

Image
First Published: May 28, 2022 | Last Updated:May 28, 2022 टेड्रोस अदनोम गेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) को दूसरे कार्यकाल के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक के रूप में फिर से चुना गया है। मुख्य बिंदु  टेड्रोस इथियोपिया से हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख बनने वाले पहले अफ्रीकी हैं। वह इथियोपिया के पूर्व स्वास्थ्य और विदेश मामलों के मंत्री हैं। उन्हें WHO के महानिदेशक के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया हैं। टेड्रोस ने COVID-19 महामारी की वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व किया। WHO के महानिदेशक के रूप में उनका पहला कार्यकाल अशांत था, क्योंकि उन्हें कोविड​​​​-19 महामारी की प्रतिक्रिया के बारे में आलोचना का सामना करना पड़ा। अपने पहले कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने WHO पर चीन की कठपुतली होने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने अमेरिका को WHO से बाहर निकालना भी शुरू कर दिया था। हालाँकि, जब से जो बाईडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला, टेड्रोस को अमेरिका में समर्थन प्राप्त हुआ। टेड्रोस को अपने देश इथियो...