ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef) की रक्षा के लिए नई योजना लांच की
First Published: January 30, 2022 | Last Updated:January 30, 2022 28 जनवरी, 2022 को ऑस्ट्रेलिया ने जलवायु से प्रभवित ग्रेट बैरियर रीफ की रक्षा के लिए एक नई योजना लांच की। मुख्य बिंदु सरकार ने ग्रेट बैरियर रीफ की सुरक्षा के लिए 700 मिलियन अमरीकी डालर का पैकेज लॉन्च किया, ताकि कोरल के विशाल नेटवर्क को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची से हटाए जाने से रोका जा सके। यह योजना रीफ को यूनेस्को की “खतरे में” सूची में रखे जाने से बचने में मदद करेगी। Reef 2050 plan जब संयुक्त राष्ट्र ने पहले 2015 में रीफ की विश्व धरोहर सूची को डाउनग्रेड करने की चेतावनी दी थी, तो ऑस्ट्रेलिया ने “रीफ 2050” योजना बनाई थी और सुरक्षा में अरबों डॉलर का निवेश किया था। माना जाता है कि उपायों ने रीफ में गिरावट की गति को रोक दिया है। हालांकि, अधिकांश रीफ सिस्टम पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका है। प्रवाल भित्तियों का विरंजन ( Bleaching of Coral Reefs) हाल के एक अध्ययन के अनुसार, विरंजन ने 1998 के बाद से 98% रीफ को प्रभावित किया है। रीफ का केवल एक अंश ही अछूता रह गया है। विरंजन तब होता है जब सम...