राजस्थान में रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य (Ramgarh Vishdhari Sanctuary) को बाघ अभयारण्य घोषित किया गया
First Published: May 20, 2022 | Last Updated:May 20, 2022 राजस्थान में रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को हाल ही में भारत के 52वें बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था। इसे टाइगर रिजर्व घोषित करने की मंजूरी कब दी गई थी? अप्रैल 2020 में राजस्थान सरकार ने बाघों के लिए रामगढ़ विषधारी अभयारण्य विकसित करने का प्रस्ताव भेजा था। जुलाई 2021 में, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) द्वारा रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य और आसपास के क्षेत्रों को बाघ अभयारण्य बनाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी। रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभ्यारण्य की सीमा कितनी है? रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य लगभग 252 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे 1982 में राजस्थान वन्यजीव और पक्षी संरक्षण अधिनियम, 1951 के तहत एक अभयारण्य घोषित किया गया है। इस टाइगर रिजर्व में कौन से जंगली जानवर देखे जाते हैं? भारतीय भेड़िया, तेंदुआ, सुस्त भालू, सुनहरा सियार, लोमड़ी आदि को देखा जा सकता है। राजस्थान में कितने टाइगर रिजर्व हैं? चार। रामगढ़ विषधारी अभयारण्य चौथा टाइगर रिजर्...