भारतीय छात्रों के 2 ग्रुपों ने जीता Nasa का चैलेंज, मिला अवॉर्ड
नई जेनरेशन के संभावित अंतरिक्ष खोजकर्ताओं को पहचानने के लिए इंडियन स्टूडेंट्स के दो ग्रुपों ने नासा का “2022 ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज' जीता है। 29 अप्रैल को हुई वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में कुल 91 टीमें शामिल थीं। इनमें 58 कॉलेज टीमें और 33 हाई स्कूल की टीमें थीं। पंजाब का डिसेंट चिल्ड्रन मॉडल प्रेसीडेंसी स्कूल हाईस्कूल डिवीजन में STEM इंगेजमेंट अवॉर्ड का विजेता रहा। वहींं, तमिलनाडु के वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी की टीम को कॉलेज/यूनिवर्सिटी डिविजन में सोशल मीडिया अवॉर्ड में विजेता घोषित किया गया। चैलेंज के तहत अमेरिकी और बाकी देशों की स्टूडेंट्स टीमों को ह्यूमन पावर्ड रोवर को डिजाइन, इंजीनियर और टेस्ट करना था। इन टीमों ने मिशन से जुड़े कई असाइनमेंट भी पूरे किए। हाईस्कूल और कॉलेज की टीमों ने डिजाइन से लेकर डॉक्युमेन्टेशन और प्रेजेंटेशन में एक-दूसरे से मुकाबला किया। बताया गया है कि इस साल स्टूडेंट्स को एक कोर्स डिजाइन करने के लिए कहा गया था। इवेंट का आयोजन नासा के स्टेम इंगेजमेंट ऑफिस ने किया। यह छात्रों को साइंस, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स के क्...