Posts

Showing posts with the label जरमन

SpaceX के जर्मन मिलिट्री सैटेलाइट का लॉन्च इवेंट आज ऐसे देखें लाइव

Image
SpaceX आज जर्मन रडार सैटेलाइट लॉन्च करने जा रही है जो कि इसके फॉल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का ये इवेंट लाइवस्ट्रीम होने की बात कही गई है। लॉन्च शनिवार को सुबह 10 बजे ET पर निर्धारित है। इसे वेंडनबर्ग स्पेस फोर्स बेस के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 4 ईस्ट से लॉन्च किया जाएगा जो कि कैलिफॉर्निया में स्थित है।   इवेंट में Falcon 9 रॉकेट SARah-1 नामक सैटेलाइट को लेकर जाएगा और ऑर्बिट में छोड़ आएगा। सैटेलाइट को जर्मन कंपनी Airbus ने जर्मन मिलिट्री के लिए बनाया है। ये रडार सैटेलाइट स्पेस से धरती की निगरानी करेंगे और सैटेलाइट इमेजरी बनाएंगे। लॉन्च को लाइवस्ट्रीम किया जाएगा जैसा कि स्पेसएक्स पहले से करती आई है। लाइवस्ट्रीम में लिफ्ट ऑफ से पहले की तैयारियां भी दिखाई जाएंगी। इनमें फर्स्ट और सेकंड स्टेज की तैयारी भी शामिल होगी। फर्स्ट स्टेज बूस्टर की लैंडिंग भी लाइव दिखाई जाएगी।  आप इस लॉन्च को इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं। कवरेज लॉन्च के 10 मिनट पहले से शुरू होगी। इसका समय सुबह 10 बजे (ET) रखा गया है। आप इस इवेंट को स्पेसएक्स के यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इसके लिए ह...

जर्मनी में शुरू हुआ इंटरसोलर यूरोप 2022 इवेंट (Intersolar Europe 2022 Event)

Image
First Published: May 13, 2022 | Last Updated:May 13, 2022 सौर उद्योग म्यूनिख, जर्मनी में इंटरसोलर यूरोप 2022 के लिए इकट्ठा हुआ है जो 11 से 13 मई 2012 तक आयोजित किया जा रहा है । यह आयोजन सौर तापीय, फोटोवोल्टिक (पीवी), और सौर संयंत्र समाधानों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान कर रहा है। इस कार्यक्रम में कौन शामिल हो रहे हैं? इस कार्यक्रम में दुनिया भर के विभिन्न देशों के सचिवों और मंत्रियों सहित 20,000 से अधिक लोग शामिल हो रहे हैं। इस आयोजन में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे सीमेंस, एबीबी, 3एस स्विस सोलर सॉल्यूशंस, एरकॉन, बेवा रे एजी, मेयर बर्गर टेक्नोलॉजीज एजी आदि के प्रतिनिधि और सीईओ भी हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन में क्या चर्चा हो रही है? इस इवेंट में पीवी प्रोजेक्ट्स की टेक्नोलॉजी, मार्केट और फाइनेंसिंग को लेकर चर्चा हो रही है। बड़े पैमाने पर पीवी बिजली संयंत्रों, विशेष रूप से फ्लोटिंग पीवी और एग्री-पीवी को भी हाइलाइट किया जाएगा। डिजिटलाइजेशन की संभावना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नए बिजनेस मॉडल, इंटीग्रेटेड सोलर पीवी सिस्टम और...

फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर (Frank-Walter Steinmeier) फिर से जर्मनी के राष्ट्रपति चुने गये

Image
First Published: February 14, 2022 | Last Updated:February 14, 2022 13 फरवरी, 2022 को एक विशेष संसदीय सभा ने जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना। मुख्य बिंदु  अधिकांश मुख्यधारा के राजनीतिक दलों द्वारा, चुनावों से पहले, राष्ट्रपति पद के लिए स्टीनमीयर का समर्थन किया गया था। संसद के निचले सदन के सदस्यों और जर्मनी के 16 राज्यों के प्रतिनिधियों की एक विशेष सभा द्वारा उन्हें बड़े बहुमत से चुना गया। वह 2017 में राष्ट्रपति बने। इससे पहले, उन्होंने चांसलर एंजेला मर्केल के विदेश मंत्री और चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में दो कार्यकाल तक कार्य किया था। जर्मनी के राष्ट्रपति जर्मनी के राष्ट्रपति के पास कार्यकारी शक्ति बहुत कम है। हालांकि, इसे एक महत्वपूर्ण नैतिक अधिकार माना जाता है। वह देश का मुखिया होता है। राष्ट्रपति के औपचारिक दायित्व हैं, लेकिन राजनीतिक रूप से कार्य करने का अधिकार और कर्तव्य भी है। वे सामान्य सामाजिक और राजनीतिक बहस को दिशा प्रदान कर सकते हैं। राष्ट्रपति के पास महासंघ की ...

जर्मनी के एक स्कूल में थर्ड स्टैंडर्ड के बीमार स्टूडेंट की जगह पढ़ाई करने जाता है रोबोट!

Image
जर्मनी में एक 7 साल का बच्चा बीमार पड़ा तो उसकी जगह रोबोट स्कूल जाने लगा। यह रोबोट क्लास में उस बच्चे की जगह बैठता है। Joshua Martinangeli नाम के इस स्टूडेंट की पढ़ाई में रुकावट न आए इसके लिए उसका रोबोट अवतार स्कूल की क्लास में जाता है। जब भी जोशुआ को कुछ कहना होता है तो यह रोबोट पलकें झपकाता है।  बर्लिन में Pusteblume-Grundschule की हेडमिस्ट्रेस Ute Winterberg ने रॉयटर्स को एक इंटरव्यू में बताया, "क्लास के बच्चे उससे (रोबोट से) बात करते हैं, उसके साथ हंसते हैं और पढ़ाई के वक्त उससे चिट-चैट भी करते हैं।" जोशुआ की मां Simone Martinangeli ने बताया कि उसका बेटा स्कूल में क्लासेज अटेंड नहीं कर सकता है क्योंकि फेफड़ों की गंभीर बीमारी के कारण उसकी गर्दन में एक ट्यूब पहनाई गई है।  रोबोट अवतार का यह प्रोजेक्ट बर्लिन के Marzahn-Hellersdorf डिस्ट्रिक्ट में एक लोकल काउंसिल के माध्यम से प्राइवेट पेड बेसिस पर चलाया जा रहा है। काउंसिल का कहना है कि जिले में इसने स्कूलों के लिए इस तरह के 4 रोबोट अवतार उपलब्ध करवाए हैं। इसके पीछे की प्रेरणा थी- कोरोना महामारी। काउंसिल का मानना है कि महाम...