जेम्स वेब टेलीस्कोप के 18 मिरर्स ने खींची एक ही तारे की फोटो, जानिए क्या दिखा
पिछले साल दिसंबर में अंतरिक्ष में भेजा गया दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप ‘जेम्स बेव स्पेस टेलीस्कोप' (James Webb Space Telescope) वहां खुद को सेटअप कर रहा है। इस टेलीस्कोप की ऑब्जर्वेट्री के 18-सेगमेंट वाले प्राइमरी मिरर्स (दर्पणों) को एक सीध (aligning) में करने की प्रक्रिया का पहला चरण पूरा होने वाला है। यह प्रक्रिया कई महीनों से चल रही है, जिसे ‘सेगमेंट इमेज आइडेंटिफिकेशन' के रूप में जाना जाता है। बहरहाल, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने अपने 18 प्राइमरी मिरर्स सेगमेंट्स के साथ हेक्सागोनल फॉर्मेशन में एक ही तारे की 18 अनफोकस्ड इमेज रिकॉर्ड की हैं। यह विजुअल्स पर ज्यादा फोकस करने में मदद करेगा। सभी 18 प्राइमरी मिरर्स सेगमेंट्स ने डॉट्स के रूप में तारे की तस्वीर खींची। आखिर में इसे एक सिंगल, शार्प और फोकस्ड इमेज में तैयार किया जाएगा। फिलहाल इसके हेक्सागोनल पैटर्न को सामने लाया गया है। NASA Webb Telescope के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी गई है। पिछले हफ्ते यह कन्फर्म हुआ था कि टेलीस्कोप के सभी 18 मिरर सेगमेंट स्टारलाइट को देख सकते हैं। अब एक अपड...