21 मार्च को विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस (World Down Syndrome Day) मनाया गया
First Published: March 22, 2022 | Last Updated:March 22, 2022 21 मार्च को विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस (World Down Syndrome Day) मनाया जाता है। यह दिन 2006 से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। मुख्य बिंदु 21 मार्च को इस दिन को मनाने के लिए चुना गया था क्योंकि 21वें गुणसूत्र (chromosome) के तीन गुना होने का प्रतीक है जिसके कारण डाउन सिंड्रोम होता है। डाउन सिंड्रोम के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया जाता है। डाउन सिंड्रोम वाले शिशुओं में एक अतिरिक्त गुणसूत्र (chromosome) होता है जो शरीर के साथ-साथ बच्चे के मस्तिष्क के विकास को भी बदलता है। डाउन सिंड्रोम वाले बच्चों के शरीर में एक अतिरिक्त क्रोमोसोम मौजूद होता है जिसे क्रोमोसोम 21 कहा जाता है। डाउन सिंड्रोम वाले लोगों का IQ आमतौर पर कम होता है और वे अन्य बच्चों की तुलना में धीरे-धीरे बोलते हैं। इस दिन का इतिहास यह दिन पहली बार 2006 में मनाया गया था। उस वर्ष ब्राजीलियाई फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ डाउन सिंड्रोम ने डाउन सिंड्रोम इंटरनेशनल के साथ मिलकर इस बीमारी के लिए जाग...