भारतीय तटरक्षक पोत ‘ऊर्जा प्रवाह’ (Urja Pravaha) को कमीशन किया गया
First Published: April 26, 2022 | Last Updated:April 26, 2022 भारतीय तटरक्षक पोत ‘ऊर्जा प्रवाह’ को गुजरात के भरूच में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया है। मुख्य बिंदु ‘उर्जा प्रवाह’ 22 अप्रैल, 2022 को कोच्चि पहुंची और यह तटरक्षक जिला मुख्यालय -4 (माहे और केरल) ऑपरेशनल कमांड के अधीन होगी। ऊर्जा प्रवाह में 1.85 मीटर का ड्राफ्ट है और यह 36.96 मीटर लंबा है। इसे क्रमशः 10 टन, 50 टन और 40 टन की क्षमता सीमा के साथ कार्गो विमानन ईंधन, जहाज ईंधन और मीठे पानी के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह नया जहाज तटरक्षक बल के जहाजों को रसद सहायता प्रदान करके भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के संचालन को बढ़ाने में मदद करेगा, जिन्हें दूर-दराज के क्षेत्रों में कर्तव्यों के विभिन्न चार्टर का संचालन करने के लिए समुद्र में तैनात किया जाता है। ‘ऊर्जा प्रवाह’ को शामिल करने से भारतीय तटरक्षक बल की परिचालन क्षमता का भी अनुकूलन होगा। Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Tags:Hindi Current Affairs , Hindi News , ICG , Indian Coast Guard , Urja Pravaha , ऊर्जा प्रवाह , हिंदी करेंट अफेयर्स...