पृथ्वी की ओर बढ़ रहा खतरनाक सौर तूफान, Nasa ने दी यह चेतावनी
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने बताया है कि एक बड़ा सौर तूफान पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेट्री (SDO) ने मंगलवार को सूर्य से निकल रही बेहद ताकतवर चमक को कैप्चर किया। नासा ने बताया है कि स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह करीब 9:55 बजे सोलर फ्लेयर अपने चरम पर था। इसे एक्स क्लास फ्लेयर के तौर पर क्लासिफाइड किया गया है, जिसका मतलब है कि यह असरदार हो सकता है। नासा ने जो इमेज शेयर की है, वह सूर्य से बहुत तेजी से निकल रही अल्ट्रावॉयलेट (UV) लाइट्स के बारे में बताती है। सोलर फ्लेयर्स वह घटना है, जब सूर्य से निकलने वाले रेडिएशन में शक्तिशाली विस्फोट होते हैं। ये विस्फोट कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक चल सकते हैं। इससे निकलने वाला हानिकारक रेडिएशन पृथ्वी के वायुमंडल तक पहुंच सकता है। हालांकि यह इंसानों को शारीरिक रूप से प्रभावित नहीं करता, पर रेडियो कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिक पावर ग्रिड, नेविगेशन सिग्नल्स को प्रभावित कर सकता है। यह स्पेस क्राफ्ट और अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी साल 2010 से सूर्य को ...