Posts

Showing posts with the label नपचयन

यूक्रेन की नेपच्यून क्रूज मिसाइल (Neptune Cruise Missile) : मुख्य बिंदु

Image
First Published: April 15, 2022 | Last Updated:April 15, 2022 नेपच्यून एक यूक्रेनी जहाज-रोधी क्रूज मिसाइल का नाम है जिसे लूच डिजाइन ब्यूरो (Luch Design Bureau) द्वारा विकसित किया गया था। इस मिसाइल का डिजाइन सोवियत Kh-35 एंटी-शिप मिसाइल पर आधारित है। Kh-35 की तुलना में इसने इलेक्ट्रॉनिक्स और रेंज में सुधार किया है। मुख्य बिंदु  इस मिसाइल प्रणाली को परिवहन जहाजों और युद्धपोतों को नष्ट करने के लिए विकसित किया गया है। इस मिसाइल प्रणाली ने मार्च 2021 में यूक्रेनी नौसेना की सेवा में प्रवेश किया। मिसाइल का डिजाइन इस मिसाइल प्रणाली में एक USPU-360 ट्रक-आधारित मोबाइल लॉन्चर, एक TZM-360 परिवहन वाहन, चार मिसाइल, RCP-360 नियंत्रण और कमांड वाहन, साथ ही एक विशेष कार्गो वाहन शामिल हैं। रॉकेट मोटर सहित मिसाइल की लंबाई 5.05 मीटर है। इन मिसाइलों को इस प्रकार डिजाइन किया गया है ताकि उन्हें परिवहन और लॉन्च कंटेनरों में रखा जा सके, जिनका आयाम 5.30 गुणा 0.60 गुणा 0.60 मीटर है। इस मिसाइल प्रणाली की अधिकतम सीमा लगभग 300 किलोमीटर है। एक मिसाइल का वजन 870 किलोग्राम होता है जि...

अचानक कम हो गया नेप्च्यून ग्रह का तापमान, साइंटिस्‍ट हैरान

Image
नेप्च्यून के तापमान की स्‍टडी कर रहे वैज्ञानिकों को हाल ही में बड़ी हैरानी हुई। उन्‍हें इस ग्रह पर असामान्‍य टेंपरेचर का पता चला है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, उन्‍होंने ग्रह में तापमान के उतार-चढ़ाव का अनुमान नहीं लगाया था। यह ग्रह गर्मी के मौसम में ठंडा हो जाता है और फिर दक्षिणी ध्रुव पर गर्म हो जाता है। स्‍टडी के प्रमुख लेखक माइकल रोमन ने एक बयान में कहा कि यह बदलाव अप्रत्याशित है। उन्‍होंने कहा कि हम नेपच्यून को काफी समय से देख रहे हैं। इन फाइंडिंग्‍स ने रिसर्चर्स को आश्चर्यचकित कर दिया है।  तापमान में यह गिरावट कई कारणों से हो सकती है। इनमें ग्रह की कैमिस्‍ट्री, मौसम के पैटर्न और सूर्य में होने वाला परिवर्तन शामिल है। पिछले 17 साल से नेप्च्यून का ऑब्‍जर्वेशन करने के लिए कई टेलीस्‍कोप का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। इन टेलीस्‍कोप का इस्‍तेमाल करने वाले खगोलविदों ने ग्रह के तापमान में चौंकाने वाली गिरावट देखी है। इस स्‍टडी को सब-सीजनल वेरिएशन इन नैप्‍च्‍यून्‍स मिड इफ्रारेड इमिशन नाम से द प्लैनेटरी साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है। स्‍टडी बताती है कि पृथ्वी की तरह नेपच्यून के भी म...