यूक्रेन की नेपच्यून क्रूज मिसाइल (Neptune Cruise Missile) : मुख्य बिंदु
First Published: April 15, 2022 | Last Updated:April 15, 2022 नेपच्यून एक यूक्रेनी जहाज-रोधी क्रूज मिसाइल का नाम है जिसे लूच डिजाइन ब्यूरो (Luch Design Bureau) द्वारा विकसित किया गया था। इस मिसाइल का डिजाइन सोवियत Kh-35 एंटी-शिप मिसाइल पर आधारित है। Kh-35 की तुलना में इसने इलेक्ट्रॉनिक्स और रेंज में सुधार किया है। मुख्य बिंदु इस मिसाइल प्रणाली को परिवहन जहाजों और युद्धपोतों को नष्ट करने के लिए विकसित किया गया है। इस मिसाइल प्रणाली ने मार्च 2021 में यूक्रेनी नौसेना की सेवा में प्रवेश किया। मिसाइल का डिजाइन इस मिसाइल प्रणाली में एक USPU-360 ट्रक-आधारित मोबाइल लॉन्चर, एक TZM-360 परिवहन वाहन, चार मिसाइल, RCP-360 नियंत्रण और कमांड वाहन, साथ ही एक विशेष कार्गो वाहन शामिल हैं। रॉकेट मोटर सहित मिसाइल की लंबाई 5.05 मीटर है। इन मिसाइलों को इस प्रकार डिजाइन किया गया है ताकि उन्हें परिवहन और लॉन्च कंटेनरों में रखा जा सके, जिनका आयाम 5.30 गुणा 0.60 गुणा 0.60 मीटर है। इस मिसाइल प्रणाली की अधिकतम सीमा लगभग 300 किलोमीटर है। एक मिसाइल का वजन 870 किलोग्राम होता है जि...