अप्रैल-दिसंबर 2021 में भारत में 43 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ
First Published: February 27, 2022 | Last Updated:February 27, 2022 उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान, भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) इक्विटी अंतर्वाह 16 प्रतिशत घटकर 43.17 बिलियन अमरीकी डॉलर रह गया। मुख्य बिंदु पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान, FDI अंतर्वाह 51.47 बिलियन अमरीकी डॉलर था। इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कुल FDI अंतर्वाह (पुनर्निवेशित आय, इक्विटी अंतर्वाह और अन्य पूंजी) पिछले वर्ष के 67.5 बिलियन अमरीकी डॉलर की तुलना में कुल 60.34 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2021) में, इक्विटी प्रवाह घटकर 12 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया। 2020 की इसी समयावधि में, यह राशि 21.46 अमेरिकी डॉलर थी। चालू वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान, FDI अंतर्वाह गिरकर 17.94 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 26.16 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। अप्रैल-दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान, 11.7 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश के साथ, सिंगापुर शीर्ष पर रहा...