Posts

Showing posts with the label परवर

15 मई : अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families)

Image
First Published: May 15, 2022 | Last Updated:May 15, 2022 हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) मनाया जाता है। यह दिवस परिवारों द्वारा विकास में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका को रेखांकित करता है। मुख्य बिंदु संयुक्त राष्ट्र (UN) परिवार को समाज की मूल इकाई के रूप में मान्यता देता है।इसलिए, 1992 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने संकल्प A/RES/47/237 के द्वारा 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में घोषित किया। उद्देश्य यह परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना चाहता है और इसका उद्देश्य जनसांख्यिकीय, आर्थिक और सामाजिक प्रक्रियाओं को प्रभावित करने वाले ज्ञान को बढ़ाना है। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को Division for Inclusive Social Development’ (DISD) द्वारा आयोजित किया जाता है , जो संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (UN DESA) और Global Communications Civil Society का हिस्सा है । Categories: अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Tags:Hindi Current Affairs...

डॉलर करोड़पति परिवारों पर हुरुन ने जारी की रिपोर्ट

Image
First Published: February 21, 2022 | Last Updated:February 21, 2022 हुरुन रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अमीर परिवारों में वर्ष 2021 में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।  भारत में 4,58,000 ऐसे डॉलर-करोड़पति परिवार हैं जिनकी कुल संपत्ति 7 करोड़ रुपये या इससे अधिक है। मुख्य बिंदु  ऑक्सफैम की ‘Inequality Kills: India Supplement 2022’ रिपोर्ट के एक महीने बाद हुरुन रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें पाया गया कि 2015 के बाद से, भारत की अधिक से अधिक संपत्ति आबादी के शीर्ष 1% के पास चली गई है। हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार, अगले पांच वर्षों में धनी परिवारों की संख्या 30% बढ़कर 6,00,000 हो जाएगी। ऐसे 20,300 घरों के साथ, मुंबई वर्तमान में सबसे अधिक डॉलर-करोड़पति परिवारों वाले शहरों की सूची में सबसे आगे है, इसके बाद दिल्ली में 17,400 और कोलकाता 10,500 ऐसे परिवार हैं। हुरुन के लग्जरी कंज्यूमर सर्वे 2021 के मुताबिक, ई-वॉलेट या यूपीआई को अपनी पसंदीदा भुगतान विधि के रूप में इस्तेमाल करने वाले भारतीय करोड़पतियों की संख्या इस साल दोगुनी होकर 36 फीसदी हो गई है। हुरुन इंडिया  साल ...