यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (ULIP) क्या है?
First Published: March 3, 2022 | Last Updated:March 3, 2022 नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के अनुसार, यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (Unified Logistics Interface Platform – ULIP) का लाभ उठाकर लॉजिस्टिक्स लागत को कम किया जा सकता है। लॉजिस्टिक्स लागत वर्तमान में सकल घरेलू उत्पाद का 13-14% है। मुख्य बिंदु मंत्रालयों, उद्यमों और संघों से सभी लॉजिस्टिक्स हितधारकों को जोड़कर परिवहन के सभी साधनों को सिंगल विंडो के तहत लाकर भी इसे नीचे लाया जा सकता है। ULIP जस्ट-इन-टाइम इन्वेंट्री प्रबंधन, सस्ते लॉजिस्टिक मोड की पहचान करने, थकाऊ दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया को समाप्त करने, कार्गो मूवमेंट मॉनिटरिंग और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में सुधार करके भारतीय लॉजिस्टिक्स परिदृश्य के लिए एक प्रमुख गेम चेंजर होगा। मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम को और अधिक कुशल बनाने के लिए नेशनल लॉजिस्टिक्स पोर्टल (National Logistics Portal – NLP) यूलिप के साथ एकीकृत किया जायेगा। पृष्ठभूमि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2020 में नीति आयोग से कोविड-19 के बाद की चुनौतियों से निपटन...