Posts

Showing posts with the label फकलड

फ़ॉकलैंड द्वीप विवाद (Falkland Islands Dispute) क्या है?

Image
First Published: February 20, 2022 | Last Updated:February 20, 2022 हाल ही में, फ़ॉकलैंड द्वीप (Falkland Islands) के लिए ब्रिटिश सैन्य विमानों की उड़ानें ब्राज़ीलियाई हवाई अड्डों पर रुकी थीं। इस घटना से पूरे द्वीपों में तनाव फैल गया है। मुख्य बिंदु अर्जेंटीना इन सैन्य उड़ानों से चिंतित है। सरकार उड़ानों की बारंबारता बढ़ाने को लेकर भी चिंतित है। अर्जेंटीना को चीन का समर्थन ब्रिटेन में चीनी दूतावास ने इन द्वीपों पर पूर्ण संप्रभुता के अर्जेंटीना के दावे को अपना समर्थन दिया। चीन ने वकालत की है कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और उद्देश्यों के अनुरूप देशों के बीच क्षेत्रीय विवादों को शांतिपूर्ण बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए। फ़ॉकलैंड आइलैंड ( Falkland Islands) फ़ॉकलैंड द्वीप समूह दक्षिण अटलांटिक महासागर में पेटागोनियन शेल्फ पर एक द्वीपसमूह है। वे दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी पेटागोनियन तट से लगभग 480 किलोमीटर पूर्व और अंटार्कटिक प्रायद्वीप के उत्तरी सिरे से 1,210 किलोमीटर दूर हैं। यह लगभग 52°S अक्षांश पर स्थित है। इस द्वीपसमूह का क्षेत्रफल ...