विश्व आर्थिक फोरम (World Economic Forum) की वार्षिक बैठक दावोस में शुरू हुई
First Published: May 25, 2022 | Last Updated:May 25, 2022 स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक 22 मई से 26 2022 तक आयोजित की जा रही है। यह बैठक मूल रूप से 17-21 जनवरी के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन ओमिक्रोन संस्करण के प्रकोप के कारण स्थगित कर दी गई थी। WEF बैठक के फोकस क्षेत्र क्या हैं? WEF की बैठक में निम्नलिखित विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा: महामारी रिकवरी जलवायु परिवर्तन से निपटना काम के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण हितधारक पूंजीवाद को तेज करना चौथी औद्योगिक क्रांति की प्रौद्योगिकियों का दोहन WEF की बैठक में कौन भाग लेगा? पांच दिनों के लिए स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित होने वाली बैठक में व्यापार, राजनीति और नागरिक समाज के लगभग 2,500 विश्व नेता हिस्सा लेंगे। यह बैठक दुनिया भर के नेताओं को दुनिया की स्थिति का जायजा लेने और भविष्य के लिए नीतियों को आकार देने का अवसर प्रदान करती है। भारत से बैठक में कौन भाग ले रहे हैं? पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी एनर्जी आउटलुक: ओवरकमिंग द क्रा...