Posts

Showing posts with the label बरजगर

भारत की बेरोजगारी दर के रुझान : मुख्य बिंदु

Image
First Published: January 4, 2022 | Last Updated:January 4, 2022 Centre for Monitoring Indian Economy (CMIE) ने हाल ही में दिसंबर, 2021 के महीने के लिए भारत की बेरोजगारी की स्थिति रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में बेरोजगारी दर दिसंबर में 7.91% थी। नवंबर में यह दर 7% थी। उच्चतम बेरोजगारी दर हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर दर्ज की गई। राज्य में लगभग 34.1% लोग बेरोजगार थे। राजस्थान में दूसरी सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर थी। राज्य में यह दर 24.1% था। राजस्थान के बाद झारखंड (17.3%), बिहार (16%) और जम्मू-कश्मीर (15%) क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दिसंबर बेरोजगारी दर पिछले चार महीनों में सबसे अधिक थी। पिछला उच्च स्तर अगस्त, 2021 (8.32%) में दर्ज किया गया था। देश की शहरी बेरोजगारी दर 9.3% थी। नवंबर में यह 8.21% थी। ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.28% थी। नवंबर में यह 6.44% थी। सबसे कम बेरोजगारी दर सबसे कम बेरोजगारी दर कर्नाटक (1.4%) में दर्ज की गई। कर्नाटक के बाद गुजरात और ओडिशा में 1.6%, छत्तीसगढ़ (2.1%), तेलंगाना (2.2%) की बेरोजगारी दर थ...