Posts

Showing posts with the label बढ़कर

मूडीज ने भारत की विकास दर के अनुमान को बढ़ाकर 9.5% किया

Image
First Published: February 25, 2022 | Last Updated:February 25, 2022 मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की GDP वृद्धि के अनुमान में बदलाव किया है। चालू वित्त वर्ष के लिए पूर्वानुमान 7% से बढ़ाकर 9.5% कर दिया गया है। मुख्य बिंदु सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का पूर्वानुमान आर्थिक सुधार का हवाला देते हुए बढ़ाया गया है। वित्त वर्ष 23 के GDP पूर्वानुमान को 5.5% पर बरकरार रखा गया है। मूडीज के अनुसार, खुदरा गतिविधि, बिक्री कर का संग्रह, और क्रय प्रबंधक सूचकांक (PMI) सभी आगे की वृद्धि की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि, आपूर्ति में रुकावट और तेल की ऊंची कीमतें जीडीपी को नीचे खींचती रहेंगी। मूडीज ने यह भी कहा है कि 2022 के लिए 9.5 प्रतिशत का पूर्वानुमान प्रतिबंधित लगातार विकास दर (restricted consecutive growth rates) पर आधारित है। इसमें यह भी कहा गया है कि 2022 के बजट ने विकास को प्राथमिकता दी है और RBI की मौद्रिक नीति इसका समर्थन करती है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ( Moody’s Investors Service) मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस जिसे अक्सर मूडीज के रूप में जाना जाता है, मूडीज कॉर...