P&K उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी में बढ़ोत्तरी की गई
First Published: April 29, 2022 | Last Updated:April 29, 2022 केंद्र सरकार ने घोषणा की कि इस साल के खरीफ सीजन के लिए फॉस्फेटिक और पोटाश (P&K) उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (Nutrient Based Subsidy – NBS) की दर, वर्ष 2021 के लिए 57,150 करोड़ रुपये के मुकाबले, अप्रैल से सितंबर 2022 तक बढ़ाकर 60,939 करोड़ रुपये कर दी जाएगी। मुख्य बिंदु सब्सिडी में यह वृद्धि किसानों को डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) और अन्य गैर-यूरिया पोषक तत्वों की वैश्विक मूल्य वृद्धि से बचाएगी। ये मिट्टी के पोषक तत्व ज्यादातर आयात किए जाते हैं। 2021 में, NBS सब्सिडी में रबी सीजन के लिए 28,655 करोड़ रुपये और खरीफ सीजन के लिए 28,495 करोड़ रुपये शामिल थे। 2020-21 में, सरकार को DAP सब्सिडी में भी भारी बढ़ोतरी करनी पड़ी थी क्योंकि आयातित उर्वरकों की कीमतों में वृद्धि हुई थी। NBS की नई दरें 1 अप्रैल 2022 से लागू होंगी। भारत के उर्वरक सब्सिडी खर्च में वृद्धि खरीफ सीजन के लिए NBS दरों में वृद्धि के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में LNG और यूरिया की ऊंची कीमतों के कारण यूरिया सब्सिडी मे...