Posts

Showing posts with the label भारत

भारत करेगा मिस्र को गेहूं की आपूर्ति

Image
First Published: April 16, 2022 | Last Updated:April 16, 2022 यूक्रेन और रूस से गेहूं के दुनिया के सबसे बड़े आयातक मिस्र ने भारत को गेहूं आपूर्तिकर्ताओं में से एक के रूप में मंजूरी दे दी है। भारत करीब 10 लाख टन गेहूं की आपूर्ति करेगा, जिसमें से अप्रैल में 2,40,000 टन गेहूं की आपूर्ति की जाएगी।  मिस्र एक साल में यूक्रेन, रूस और अन्य देशों से 11 से 12 मिलियन टन गेहूं खरीदता है। मुख्य बिंदु  भारत में ‘करनाल बंट’ रोग से संक्रमित भारतीय गेहूं की शिकायतों के बाद, भारत में मिस्र के अधिकारियों द्वारा संगरोध सुविधाओं की जांच और क्षेत्र के दौरे की एक कठोर प्रक्रिया के बाद, इस निर्यात को मंजूरी दी गई। अधिकारियों ने देश में उत्पादित गेहूं की गुणवत्ता की जांच के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब में गेहूं के खेतों का दौरा किया। वित्त वश 23 में, भारत का लक्ष्य 10 से 11 मिलियन टन गेहूं का निर्यात करना है क्योंकि रूस-यूक्रेन संकट के बाद वैश्विक मांग बढ़ रही है। मिस्र द्वारा यूक्रेन और रूस से गेहूं का आयात रूस से, मिस्र ने लगभग 1.8 बिलियनडालर का गेहूं आयात किया...

पाक में होने वाली बैठक में हुर्रियत कान्फ्रेंस को आमंत्रित करने पर भारत का OIC पर निशाना

Image
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मसर्रत आलम बट (फाइल फोटो). नई दिल्ली: भारत ने अगले सप्ताह इस्लामाबाद में होने वाली इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में भाग लेने के लिए हुर्रियत कान्फ्रेंस को आमंत्रित किए जाने को लेकर संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत इस तरह की गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ हम ओआईसी से उम्मीद करते हैं कि वह भारत-विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद में संलिप्त रहने वालों को प्रोत्साहित न करे.'' यह भी पढ़ें ओआईसी की बैठक में हुर्रियत कान्फ्रेंस को आमंत्रित किए जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस तरह की गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, जो देश की एकता को नष्ट करने का प्रयास है और सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करती हैं. बागची ने कहा, ‘‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओआईसी विकास संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपने एक सदस्य के राजनीतिक एजेंडे के अनुसार काम कर रहा है.'' प्रवक्ता ने पाकिस्तान के परोक्ष संदर्भ म...

गांधी जी के आदर्शों से भटक गया था भारत, पीएम मोदी उन्हें वापस लाए : अमित शाह

Image
प्रधानमंत्री मोदी ने एनईपी और सरकारी परियोजनाओं में गांधीवादी आदर्शों को शामिल किया है (फाइल फोटो). अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के साथ-साथ कई सरकारी परियोजनाओं और योजनाओं में महात्मा गांधी के सिद्धांतों को शामिल किया है. शाह ने अहमदाबाद के पालदी इलाके में स्थित कोचरब आश्रम में एक कार्यक्रम को संबोधित किया, जहां वह महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दक्षिण गुजरात के दांडी तक एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे. इस रैली के तहत 12 साइकिल चालक दांडी मार्च यात्रा मार्ग से गुजरते हुए महात्मा गांधी के संदेशों का प्रचार-प्रसार करेंगे. यह भी पढ़ें गृह मंत्री ने कहा कि अगर भारत शुरू से ही गांधी के दिखाए रास्ते पर चल रहा होता तो देश को उन अधिकांश समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता, जिनसे वह मौजूदा समय में जूझ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘समस्या यह है कि हम गांधी के दिखाए रास्ते से भटक गए. प्रधानमंत्री मोदी ने नई शिक्षा नीति में गांधी के आदर्शों को शामिल किया है. मसलन, मात...

भारत ने अफगानिस्तान को सहायता भेजी

Image
First Published: February 24, 2022 | Last Updated:February 24, 2022 22 फरवरी, 2022 को भारत ने 50 ट्रकों में लदे 2,500 मीट्रिक टन गेहूं की पहली खेप अफगानिस्तान भेजी। मुख्य बिंदु  पहला काफिला अफगानिस्तान के जलालाबाद में विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) को खेप सौंपेगा। कई खेपों में गेहूं की सहायता पहुंचाई जाएगी। प्रत्येक बैग पर अंग्रेजी, दारी और पश्तो भाषाओं में “भारत के लोगों की ओर से अफगानिस्तान के लोगों को उपहार” लिखा हुआ है। पृष्ठभूमि यह शिपमेंट भारत सरकार द्वारा की गई प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। इस उद्देश्य के लिए, सरकार ने अफगानिस्तान को 50,000 मीट्रिक टन गेहूं वितरित करने के लिए WFP के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। अफगानिस्तान को 2500 मीट्रिक टन गेहूं की सहायता ले जाने वाले 50 ट्रकों के पहले काफिले को अमृतसर में आयोजित एक समारोह में झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसे विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, अफगान राजदूत फरीद ममुंडजे और विश्व खाद्य कार्यक्रम के देश निदेशक बिशॉ परजुली ने झंडी दिखाकर रवाना किया। अफगानिस्तान को भारत की सहायता भारत अफगानी लोग...

कर्नाटक के होयसला मंदिर विश्व विरासत सूची के लिए भारत के नामांकन के तौर पर शामिल

Image
प्रतीकात्मक फोटो. नयी दिल्ली: कर्नाटक के बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा के होयसला मंदिरों को वर्ष 2022-2023 के विश्व विरासत सूची के लिए भारत के नामांकन के तौर पर शामिल किया गया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें होयसला के पवित्र स्मारक 15 अप्रैल, 2014 से यूनेस्को की संभावित सूची में हैं और देश की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की गवाही देते हैं. यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधि विशाल वी शर्मा ने सोमवार को औपचारिक रूप से होयसला मंदिरों का नामांकन यूनेस्को के विश्व धरोहर निदेशक लजारे एलौंडौ को सौंप दिया. डोजियर जमा करने के बाद तकनीकी जांच की जाएगी. (इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।) Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%af%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%b5/?feed_id=10523&_unique_id=61fac93b3aa52

China, वियतनाम और ताइवान से आने वाली सस्ती टाइलों की "डंपिंग" की भारत में जांच शुरू

Image
भारत में घरेलू टाइल निर्माताओं ने चीन, ताइवान, वियतनाम से व्यापार को नुकसान की शिकायत की थी भारत (India) ने चीन (China) , ताइवान (Taiwan) और वियतनाम (Vietnam) से एक ख़ास तरह की टाइल (Tile) के आयात के खिलाफ डंपिंग रोधी जांच शुरू की है.  इन टाइलों का इस्तेमाल अधिकतर मकानों और दुकानों के फर्श बनाने के लिए किया जाता है.  वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज़ ( DGTR) ने घरेलू कंपनियों की शिकायत के बाद ‘विनाइल टाइलों'( Vinyl Tiles) की कथित डंपिंग (Dumping) को लेकर यह जांच शुरू की है. सस्ते आयात में बढ़ोतरी के कारण अगर घरेलू उद्योग को अगर नुकसान पहुंच रहा होता है तो कई बार देश एंटी-डंपिंग जांच शुरू करते हैं. कैंब्रिज डिक्शनरी की परिभाषा के अनुसार डंपिंग कानून आयातित सामान को उनके प्रोडक्शन की लागत से कम कीमत पर बेचने के लिए काम करते हैं.   यह भी पढ़ें यह भी पढ़ें: उच्च स्तर पर पहुंचा भारत-चीन के बीच व्यापार, लेकिन व्यापार घाटा चिंताजनक: विदेश सचिव  DGTR की एक अधिसूचना के अनुसार वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, वेलस्पन फ्लोरिंग लिमिटेड और वेलस्पन ग्लोबल ब्रांड्स लिमि...

फ्रीडम हाउस की रिपोर्ट में भारत को ‘आंशिक रूप से मुक्त’ घोषित किया गया

फ्रीडम हाउस की रिपोर्ट में भारत को ‘आंशिक रूप से मुक्त’ घोषित किया गया

आरएसएस सरकार का रिमोट कंट्रोल नहीं, कुछ कार्यकर्ता उसमें भागीदार : मोहन भागवत

आरएसएस सरकार का रिमोट कंट्रोल नहीं, कुछ कार्यकर्ता उसमें भागीदार : मोहन भागवत

कैसे भारत ने बांग्लादेश को आजाद कराया और अमेरिका ने 'पश्चिमी पाकिस्तान' को बचाया : गोपनीय दस्तावेज में खुलासा

कैसे भारत ने बांग्लादेश को आजाद कराया और अमेरिका ने 'पश्चिमी पाकिस्तान' को बचाया : गोपनीय दस्तावेज में खुलासा