मानस राष्ट्रीय उद्यान (Manas National Park) में बाघों की आबादी में वृद्धि दर्ज की गई
First Published: March 9, 2022 | Last Updated:March 9, 2022 असम में मानस नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में गैंडों और बाघों की आबादी में तेज वृद्धि देखी गई है। मुख्य बिंदु राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों को उम्मीद है कि 2021 की जनगणना के अनुसार बाघों की आबादी 48 से बढ़कर 60 से अधिक हो जाएगी। 2010 में, इस पार्क की बाघों की आबादी 10 दर्ज की गई थी जबकि 2020 में यह बढ़कर 30 हो गई थी। 2010 में, मानस राष्ट्रीय उद्यान में पहली बाघ गणना के बाद बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने अपने विश्लेषण के दौरान कहा था कि राष्ट्रीय उद्यान की बाघों की आबादी 2020 में दोगुनी हो जाएगी और यह 30 तक पहुंच जाएगी। 2021 की जनगणना में, पार्क में 48 बाघों की गिनती की गई थी, जिसका मतलब है कि एक साल के भीतर बाघों की आबादी में 18 की वृद्धि हुई थी। 2022 की जनगणना चल रही है और यह मार्च तक समाप्त हो जाएगी और उम्मीद की जा रही है कि यह जनसंख्या 60 से अधिक हो जाएगी। गैंडे की जनसंख्या इस पार्क की गैंडे आबादी में भी वृद्धि हुई है। इंडियन राइनो विजन 2020 (IRV 2020) के तहत, असम सरकार ने 2005 में मानस नेशन...