मुंबई में गुरुवार को 24 घंटों में 827 नए COVID-19 केस दर्ज हुए (प्रतीकात्मक फोटो) मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. गुरुवार को कोरोना के नए केसों का आंकड़ा एक बार फिर से 1000 के आंकड़े के नीचे पहुंच गया. महानगर मुंबई में गुरुवार को 24 घंटों में 827 नए COVID-19 केस दर्ज हुए. बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन(बीएमसी) के अनुसार, इस अवधि में सात लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई. बीएमसी की बुलेटिन के अनुसार, इन आंकड़ों के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 10,49,348 हो गई है जबकि मुंबई में कोरोना से मौतों की संख्या 16,647 तक पहुंच गई है. यह भी पढ़ें भारत में पॉज़िटिविटी रेट 11%, COVID केसों में 6.8% उछाल, 1,72,433 नए मामले मुंबई में आज एक दिन पहले की तुलना में केसों की संख्या में 301 की गिरावट दर्ज की गई और दैनिक मामलों की संख्या एक बार फिर 1000 से कम पहुंच गई. बुधवार को मुंबई में कोरोना के 1,128 केस दर्ज किए गए थे जबकि 10 लोगों की मौत हुई थी. मंगलवार को कोरोना के 803 केस रिकॉर्ड किए गए थे आर सा...