Posts

Showing posts with the label यजनओ

सरकार ने अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं PMJJBY और PMSBY के लिए प्रीमियम बढ़ाये

Image
First Published: June 1, 2022 | Last Updated:June 1, 2022 सरकार ने 31 मई, 2022 को अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए प्रीमियम बढ़ाया ताकि उन्हें आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाया जा सके। PMJJBY की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है, जो सालाना 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हो गई है। PMSBY के लिए वार्षिक प्रीमियम को 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। नई प्रीमियम दरें 1 जून, 2022 से प्रभावी हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) यह एक जीवन बीमा योजना है जो किसी भी कारण से मृत्यु के लिए कवरेज प्रदान करती है। बचत बैंक या डाकघर में खाता रखने वाले 18-50 वर्ष के आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत नामांकन के लिए पात्र है। यह 330 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम के मुकाबले 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करता है। PMJJBY की उपलब्धियां क्या हैं? 27 अप्रैल, 2022 तक PMJJBY के तहत कुल नामांकन 12 करोड़ से अधिक हो गया है और लगभग...