Posts

Showing posts with the label रजसथन

राजस्थान बना 10 गीगावॉट सौर क्षमता को पार करने वाला पहला राज्य

Image
First Published: May 9, 2022 | Last Updated:May 9, 2022 मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर (India Solar Project Tracker) के अनुसार, राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने बड़े पैमाने पर 10 गीगावॉट के संचयी सौर प्रतिष्ठानों (cumulative large-scale solar installations) को पार किया है। राजस्थान की कुल स्थापित विद्युत क्षमता कितनी है? राजस्थान में कुल 32.5 GW स्थापित बिजली क्षमता है। राजस्थान की कुल स्थापित विद्युत क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा का योगदान कितना है? अक्षय ऊर्जा स्थापित बिजली क्षमता का 55% योगदान देती है। जबकि तापीय ऊर्जा का योगदान 43% है, और परमाणु ऊर्जा शेष 2% का योगदान करती है। सौर ऊर्जा का हिस्सा  राजस्थान में सौर प्रमुख स्रोत है, जो बिजली क्षमता मिश्रण का लगभग 36% और नवीकरणीय ऊर्जा का 64% हिस्सा है। मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर के अनुसार, राजस्थान में 16 गीगावाट से अधिक सौर परियोजनाएं अभी निर्माणाधीन हैं। राजस्थान में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ क्या हैं? अनुकूल परिस्थितियाँ इस प्रकार हैं: राजस्थान भ...

राजस्थान बना एल-रूट सर्वर (L-root Server) प्राप्त करने वाला पहला राज्य

Image
First Published: April 20, 2022 | Last Updated:April 20, 2022 एल-रूट सर्वर प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य राजस्थान है। निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ, यह सर्वर राज्य सरकार को अपनी प्रमुख डिजिटल सेवाएं प्रदान करने और ई-गवर्नेंस लागू करने में सहायता करेगा। यह नई सुविधा राज्य के इंटरनेट बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी और सभी इंटरनेट-आधारित संचालन की लचीलापन और सुरक्षा में सुधार करने में भी मदद करेगी। मुख्य बिंदु  यह नया सर्वर राजस्थान के भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर, जयपुर में इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) के सहयोग से स्थापित किया गया है। सर्वर का उपयोग इस नए स्थापित रूट सर्वर के साथ, डोमेन नेम सिस्टम के लिए, राज्य अब किसी रूट सर्वर पर निर्भर नहीं रहेगा। अब यदि पूरे भारत या एशिया में किसी भी प्राकृतिक आपदा या तकनीकी गड़बड़ी के कारण इंटरनेट कनेक्टिविटी में कोई समस्या आती है, तो राजस्थान राज्य बिना किसी रुकावट के इंटरनेट का उपयोग कर सकेगा। साथ ही, यह सर्वर यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य को हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले। नया र...

राजस्थान में मनाया जा रहा है गणगौर उत्सव (Gangaur Festival)

Image
First Published: April 7, 2022 | Last Updated:April 7, 2022 गणगौर उत्सव राजस्थान और मध्य प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है। यह राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है और पूरे राज्य में इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। मुख्य बिंदु  मार्च से अप्रैल तक चलने वाले इस उत्सव की अवधि के दौरान महिलाएं भगवान शिव की पत्नी गौरी की पूजा करती हैं। यह त्योहार फसल, वसंत, प्रसव और वैवाहिक निष्ठा का जश्न मनाता है। अविवाहित महिलाएं एक अच्छा पति पाने के लिए माता गौरी का आशीर्वाद लेने के लिए उनकी पूजा करती हैं। विवाहित महिलाएं स्वास्थ्य, कल्याण, सुखी वैवाहिक जीवन और अपने पति की लंबी उम्र के लिए उनकी पूजा करती हैं। पश्चिम बंगाल में गणगौर महोत्सव का जश्न जो लोग राजस्थान से कोलकाता, पश्चिम बंगाल चले गए थे, उन्होंने वहां गणगौर उत्सव मनाना शुरू किया। कोलकाता में, यह उत्सव अब 100 से अधिक वर्षों से मनाया जा रहा है। अनुष्ठान चैत्र के पहले दिन यह त्योहार शुरू होता है और 16 दिनों तक चलता है। नवविवाहिता  के लिए यह पर्व मनाना अनिवार्...

30 मार्च: राजस्थान दिवस (Rajasthan Statehood Day)

Image
First Published: March 30, 2022 | Last Updated:March 30, 2022 हर साल, राजस्थान में 30 मार्च को राज्य दिवस मनाया जाता है। राजस्थान सबसे बड़ा भारतीय राज्य है। मुख्य बिंदु इस दिन राज्य भर में शानदार कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस राज्य को पहले ‘राजपुताना’ कहा जाता था। इसका गठन 30 मार्च, 1949 को किया गया था। राजस्थान का गठन कैसे हुआ ? राजस्थान का गठन कोटा, टोंक, शाहपुरा, प्रतागढ़, किशनगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, बूंदी और बांसवाड़ा राज्यों के एकीकरण के साथ हुआ था। उदयपुर के महाराणा गठन के तीन दिनों के बाद राजस्थान में शामिल हुए थे। 25 मार्च, 1948 को जवाहरलाल नेहरू द्वारा इस राज्य का औपचारिक उद्घाटन किया गया। बाद में जयपुर, बीकानेर और जोधपुर जैसे राज्यों का 30 मार्च, 1949 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों से ग्रेटर राजस्थान का विलय कर दिया गया। उन्होंने 30 मार्च, 1949 को ग्रेटर राजस्थान का उद्घाटन किया था। राजस्थान राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य है, इसका क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है। जनसँख्या के हिसाब से यह देश का सातवाँ सब...