Posts

Showing posts with the label राष्ट्रीयहिंदीदिवस

CHIRU 2Q22 नौसेना अभ्यास शुरू हुआ

Image
First Published: January 27, 2022 | Last Updated:January 27, 2022 CHIRU हाल ही में ओमान की खाड़ी में चीन, रूस और ईरान द्वारा आयोजित एक नौसैनिक अभ्यास है। चीन ने इस अभ्यास में भाग लेने के लिए मिसाइल डिस्ट्रॉयर उरुमकी को भेजा। यह देश अब अपने सैन्य सहयोग को गहरा करने के अवसरों की तलाश कर रहे हैं। रूस ने इस अभ्यास में भाग लेने के लिए अपनी प्रशांत बेड़े की टास्क फोर्स भेजी। इसमें पनडुब्बी रोधी युद्धपोत एडमिरल ट्रिब्यूट्स और नखिमोव मिसाइल क्रूजर शामिल हैं। CHIRU देशों ने समुद्री लक्ष्यों के खिलाफ अभ्यास का आयोजन किया। इसके अलावा, उन्होंने सामरिक युद्धाभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास के दौरान देशों ने समुद्री डकैती रोधी अभ्यास भी किए। रूस रूसी सरकार ने पहले घोषणा की थी कि वह अपनी जिम्मेदारी के सभी क्षेत्रों सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अभ्यास करेगी। रूस ने यह भी घोषणा की थी कि वह भूमध्य सागर, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर और ओखोटस्क समुद्र में सैन्य अभ्यास करेगा। ऐसे अभ्यासों में भाग लेने के लिए 60 से अधिक विमान और 140 युद्धपोत तैयार रखे गए हैं। रूस...