Posts

Showing posts with the label वरणस

वाराणसी में बनाया जाएगा स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (Skill India International Centre)

Image
First Published: May 14, 2022 | Last Updated:May 14, 2022 नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) और यूएई के डीपी वर्ल्ड के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं ताकि वाराणसी, उत्तर प्रदेश में एक स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर विकसित किया जा सके। डीपी वर्ल्ड की भारतीय इकाई, हिंदुस्तान पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस MoU पर हस्ताक्षर क्यों किए गए? बंदरगाह संचालन, लॉजिस्टिक्स और संबद्ध क्षेत्रों के क्षेत्रों में विदेशी रोजगार के अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए भारत के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर्स का उद्देश्य क्या है? स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर्स का उद्देश्य भारतीय युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण प्रदान करना है। ये केंद्र प्रशिक्षण सुविधाओं की मेजबानी करेंगे, जो कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) क्षेत्र जैसे देशों में स्थित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय नियोक्ताओं की मांग के अनुसार देश के युवाओं को कौ...

वाराणसी कृषि-निर्यात हब (Varanasi Agri-Export Hub) : मुख्य बिंदु

Image
First Published: January 9, 2022 | Last Updated:January 9, 2022 7 जनवरी, 2022 को, वाणिज्य मंत्रालय की शाखा APEDA (Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority) ने उत्तर प्रदेश में संभावित जिलों की पहचान की, ताकि उस क्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इसे वाराणसी कृषि-निर्यात हब (VAEH) के तहत कवर किया जा सके। मुख्य बिंदु कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने VAEH विकसित करके उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पहल शुरू की है। राज्य के पूर्वांचल क्षेत्र में वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, आजमगढ़, गोरखपुर, गाजीपुर, बस्ती, चंदौली, जौनपुर और संत रविदास नगर जिले शामिल हैं। पिछले 6 महीनों में पूर्वांचल क्षेत्र से 20,000 टन कृषि उपज का निर्यात किया गया है। लगभग 5,000 टन ताजे फल और सब्जियां जबकि 15,000 टन अनाज वियतनाम, नेपाल, खाड़ी देशों और बांग्लादेश को निर्यात किया गया है। वाराणसी क्षेत्र से निर्यात अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2021 के महीनों में वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों...