फोर्ब्स ने वैश्विक 2000 सार्वजनिक कंपनियों की सूची जारी की
First Published: May 21, 2022 | Last Updated:May 21, 2022 सार्वजनिक कंपनियों की 20वीं वार्षिक फोर्ब्स ग्लोबल 2000 सूची हाल ही में जारी की गई। मुख्य बिंदु यह फोर्ब्स पत्रिका द्वारा दुनिया की शीर्ष 2000 सार्वजनिक कंपनियों की वार्षिक रैंकिंग है। कंपनियों को चार मापदंडों पर रैंक किया गया है: बाजार मूल्य, बिक्री, लाभ, और संपत्ति जो अप्रैल 2022 को समाप्त पिछले 12 महीनों के दौरान हासिल की गई है। यह सूची 2003 से प्रकाशित की जा रही है। सूची में शीर्ष दस भारतीय कंपनियां कौन सी हैं? रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) HDFC बैंक लिमिटेड ICICI बैंक लिमिटेड तेल और प्राकृतिक गैस कार्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) Housing Development Finance Corporation Limited इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) टाटा स्टील लिमिटेड एक्सिस बैंक लिमिटेड दुनिया भर में फोर्ब्स की सूची में शीर्ष पांच कंपनियां कौन सी हैं? बर्कशायर हैथवे, अमेरिका ICBC, चीन अरामको, सऊदी अरब जेपी मॉर्गन चेस, अमेरिका चायना कंस्ट्रक्शन बैंक।...