Posts

Showing posts with the label सटरटअप

मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति (Madhya Pradesh Startup Policy) लांच की गई

Image
First Published: May 16, 2022 | Last Updated:May 16, 2022 मध्य प्रदेश स्टार्ट-अप नीति को पीएम मोदी ने 14 मई, 2022 को इंदौर में आयोजित मध्य प्रदेश स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव के दौरान लॉन्च किया था। मुख्य बिंदु  पीएम द्वारा मध्य प्रदेश स्टार्ट-अप पोर्टल भी लॉन्च किया गया था। यह पोर्टल राज्य के स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को सुविधाजनक बनाने और बढ़ावा देने में मदद करेगा। इस लॉन्च के दौरान पीएम ने स्टार्ट-अप उद्यमियों से भी बातचीत की। मध्य प्रदेश की स्टार्ट-अप नीति और कार्यान्वयन योजना – 2022 का उद्देश्य क्या है? मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने और राज्य के नवोदित उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इसे लॉन्च किया है। इस नीति को राज्य के युवाओं के उद्यमशीलता के विचारों को मजबूत करने और वास्तविकता में लाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। इस नई स्टार्ट-अप नीति के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य भर में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। मध्य प्रदेश में कितने स्टार्टअप चल रहे हैं? राज्य में 1,...

फ्लिपकार्ट का LEAP स्टार्टअप प्रोग्राम क्या है?

Image
First Published: January 20, 2022 | Last Updated:January 20, 2022 लीप (LEAP) फ्लिपकार्ट का नया स्टार्टअप प्रोग्राम है। इसे लीप अहेड (Leap Ahead) भी कहा जाता है। इसका उद्देश्य भारत में स्टार्टअप्स की मदद करना है। इस लीप प्रोग्राम के तहत फ्लिपकार्ट  दो प्रोग्राम लागू करेगा। वे FLIN और FLA हैं। FLIN का अर्थ  Flipkart Leap Innovation Network है। FLA का अर्थ Flipkart Leap Ahead है। लीप (LEAP) यह अत्याधुनिक तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करने वाले स्टार्ट अप में निवेश करेगा। साथ ही, यह उन स्टार्टअप्स में निवेश करेगा जो कंपनी के लिए प्राथमिकता वाली नवीन तकनीकों पर काम कर रहे हैं। चयनित स्टार्टअप फ्लिपकार्ट की टेक और उत्पाद टीमों के साथ काम करेंगे। यह प्रोग्राम फिनटेक, लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन, अल्टरनेट कॉमर्स, एग्रीटेक, सोशल हेल्थ टेक, बी2बी और एडटेक में स्टार्ट अप की पहचान करेगा। 100 मिलियन डालर की योजना का हिस्सा लीप कार्यक्रम फ्लिपकार्ट के सीड-स्टेज निवेश का एक हिस्सा है। 2021 में, फ्लिपकार्ट ने भारतीय स्टार्ट अप के लिए सीड फंड के रूप में 100 मिलियन डालर की घ...

स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक (Start-up India Innovation Week) शुरू हुआ

Image
First Published: January 10, 2022 | Last Updated:January 10, 2022 उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) 10-16 जनवरी, 2022 के दौरान “स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक” (Start-up India Innovation Week) आयोजित कर रहा है। स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक (Start-up India Innovation Week) स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक एक वर्चुअल नवाचार उत्सव है, जिसका आयोजन भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इसे भारत में उद्यमिता के प्रसार और गहराई को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार्यक्रम में शीर्ष नीति निर्माता, उद्योग, निवेशक, शिक्षाविद, सभी पारिस्थितिक तंत्र और स्टार्ट-अप को एक साथ भाग लेंगे। सप्ताह के दौरान सत्र स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक में निम्नलिखित विषयों पर सत्र शामिल होंगे: बाजार पहुंच के अवसरों को बढ़ाना उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा राज्यों द्वारा सर्वोत्तम अभ्यास सक्षमकर्ताओं का क्षमता निर्माण इन्क्यूबेटरों द्वारा रिवर्स पिचिंग प्रौद्योगिकी प्रदर्शनियां कॉर्पोरेट कनेक्ट आदि स्टार्ट-अप इंडिया पह...