Posts

Showing posts with the label सप

Regional Rapid Transit System (RRTS) की पहली ट्रेन NCRTC को सौंपी गई

Image
First Published: May 10, 2022 | Last Updated:May 10, 2022 भारत के पहले क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम Regional Rapid Transit System – RRTS) की पहली ट्रेन को हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) को सौंपा गया। क्या यह ट्रेनें स्वदेशी हैं? ये ट्रेनें 100% स्वदेशी हैं। यह सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम और आत्मनिर्भर भारत की महत्वाकांक्षा के अनुरूप है। ट्रेनसेट का डिज़ाइन और निर्माण कहाँ किया गया है? ट्रेनसेट को एल्सटॉम के हैदराबाद इंजीनियरिंग केंद्र में डिजाइन किया गया था और सावली (गुजरात) में एल्सटॉम के कारखाने में निर्मित किया गया है। मानेजा (गुजरात) में प्रणोदन प्रणाली और इलेक्ट्रिकल्स का निर्माण किया जाता है। सेफ्टी और पैसेंजर कम्फर्ट फीचर्स क्या हैं? एर्गोनॉमिक रूप से निर्मित 2×2 ट्रांसवर्स सीटिंग ओवरहेड लगेज रैक CCTV कैमरे फायर एंड स्मोक डिटेक्टर, फायर एक्सटिंगुइशर डोर स्टेटस इंडिकेटर्स, ग्रैब हैंडल वाई-फाई, लैपटॉप/मोबाइल/यूएसबी चार्जिंग स्टेशन गतिशील मार्ग प्रदर्शन मानचित्र ऑटो कंट्रोल्ड एम्बिएंट लाइटिंग सि...