Posts

Showing posts with the label समत

जिला गंगा समिति (District Ganga Committee) के लिए डिजिटल डैशबोर्ड लांच किया गया

Image
First Published: April 9, 2022 | Last Updated:April 9, 2022 केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा 6 अप्रैल, 2022 को ‘Digital Dashboard for District Ganga Committees (DGCs) Performance Monitoring System’ (GDPMS) लॉन्च किया गया है। मुख्य बिंदु  इस लॉन्च इवेंट के दौरान राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (National Mission for Clean Ganga – NMCG) के महानिदेशक जी. अशोक कुमार भी मौजूद थे। इस लॉन्च इवेंट में 100 से अधिक जिला गंगा समितियों (District Ganga Committee – DGC) के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल मोड के माध्यम से भी भाग लिया। डैशबोर्ड का उद्देश्य लोगों और गंगा नदी के बीच संबंध बढ़ाने में DGC की मदद करने के उद्देश्य से डिजिटल डैशबोर्ड लॉन्च किया गया है। जिला गंगा समिति (District Ganga Committee – DGC)  गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के प्रदूषण प्रबंधन और सफाई में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से सभी गंगा नदी बेसिन जिलों में जिला गंगा समितियों का गठन किया गया था। DGC की जिम्मेदारियां DGC नदी के कायाकल्प के ल...

अमेरिका भारत समेत 17 देशों पर एंटी-डंपिंग टैक्स लगा सकता है

अमेरिका भारत समेत 17 देशों पर एंटी-डंपिंग टैक्स लगा सकता है