Posts

Showing posts with the label सवस

स्विस एयरलाइन्स बनेगी सौर ईंधन का उपयोग करने वाली पहली एयरलाइन

Image
First Published: March 4, 2022 | Last Updated:March 4, 2022 लुफ्थांसा की सहायक कंपनी स्विस एयर लाइन्स (Swiss Air Lines) सौर ईंधन का उपयोग करने वाली दुनिया की पहली एयरलाइन बनने की योजना बना रही है। मुख्य बिंदु  लुफ्थांसा और स्विस ने बाजार में लॉन्च के लिए निर्माता सिनहेलियन (Synhelion) के साथ रणनीतिक सहयोग शुरू किया है। इस साल जर्मनी के नॉर्थ-राइन वेस्टफेलिया राज्य के जुलिच में औद्योगिक उत्पादन के लिए पहला प्लांट बनाया जायेगा। 2023 में ‘स्विस’ इसका पहला ग्राहक होगा। इस सौदे के तहत, लुफ्थांसा समूह और ‘स्विस’ स्पेन में वाणिज्यिक ईंधन उत्पादन सुविधाओं को विकसित करने में मदद करेंगे जिनकी योजना Synhelion द्वारा बनाई गई है। यह ईंधन कैसे उत्पन्न होता है? स्विट्ज़रलैंड में स्विस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्पिनऑफ, सिन्हेलियन द्वारा अक्षय ऊर्जा स्रोतों से सतत विमानन ईंधन (SAF) के उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी विकसित की गई है। Syngas (synthesis gas) केंद्रित सौर ताप द्वारा निर्मित होती है, जिसे बाद में मिट्टी के तेल में परिवर्तित किया जा सकता है। एयरलाइन के अन...