राजस्थान के करौली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू की अवधि सात अप्रैल मध्य रात्रि तक बढ़ाई गई
कर्फ्यू के दौरान दूध, सब्जी, और आवश्यक सामान की खरीददारी के लिये पुलिस की मौजदूगी में प्रतिदिन दो घंटे की छूट दी जायेगी. (Demo Photo) जयपुर: राजस्थान के करौली जिले में कर्फ्यू की अवधि सात अप्रैल मध्य रात्रि तक बढ़ा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है. एक अधिकारियों ने यह जानकारी दी. करौली जिलाधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा, चूंकि वर्तमान परिस्थितियां कानून व्यवस्था के अनुरूप सामान्य नहीं है, ऐसी स्थिति में कर्फ्यू की अवधि सात अप्रैल की मध्यरात्रि तक बढ़ाई जाती है. यह भी पढ़ें एक आदेश में शेखावत ने कहा, ‘‘करौली में शोभा यात्रा (बाइक रैली) के दौरान पत्थरबाजी एवं आगजनी की घटना के बाद दो अप्रैल को नगर परिषद क्षेत्र में चार अप्रैल की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगाया गया था. चूंकि वर्तमान परिस्थितयां कानून व्यवस्था के अनुरूप सामान्य नहीं है. इसलिए कर्फ्यू की अवधि सात अप्रैल मध्य रात्रि तक बढ़ाई जाती है.'' उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों, अदालत के कर्मचारियों/अधिकारियों और परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को कर्फ्यू में ढील की अनुमति प्रदान की गई है. वहीं कर्...