Tesla के CEO इलॉन मस्क भारत में 'सरकारी चुनौतियों' से हुए परेशान!

टेस्ला के CEO ने ट्विटर पर कहा भारत में सरकारी स्तर पर हैं चुनौतियां
दुनिया में सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि भारत में टेस्ला (Tesla) की इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां (EVs) उतारने के लिए सरकारी स्तर पर बहुत सी सरकारी चुनौतियां हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) इलॉन मस्क से भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतारने की योजना बारे में ट्विटर (Twitter) पर एक सवाल पूछा गया था.
Yo @elonmusk any further update as to when Tesla's will launch in India? They're pretty awesome and deserve to be in every corner of the world! pic.twitter.com/J7fU1HMklE
— Pranay Pathole (@PPathole) January 12, 2022
इस ट्वीट के जवाब में मस्क ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार के स्तर पर मिल रही कई चुनौतियों से अब भी निपट रहे हैं. ''
Still working through a lot of challenges with the government
— Elon Musk (@elonmusk) January 12, 2022
इलॉन मस्क के इस ट्वीट को अब तक एक हजार से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है और इसे 22 हज़ार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. टेस्ला ने पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में कटौती की मांग की थी.
भारी उद्योग मंत्रालय ने टेस्ला से कहा था कि वह पहले भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण शुरू करे, उसके बाद ही किसी कर छूट के बारे में विचार किया जा सकता है.
सरकार के सूत्रों ने बताया था कि वे किसी वाहन निर्माता कंपनी को इस तरह की छ्रट नहीं दे रहे और टेस्ला को कर संबंधी लाभ देने से भारत में अरबों डॉलर निवेश करने वाली दूसरी कंपनियों को अच्छा संदेश नहीं जाएगा.
Source link https://myrevolution.in/politics/tesla-%e0%a4%95%e0%a5%87-ceo-%e0%a4%87%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95/?feed_id=7680&_unique_id=61e3b501a3535
Comments
Post a Comment