भारत और इजरायल मिलकर ‘Villages of Excellence’ का निर्माण करेंगे

28 जनवरी, 2022 को केंद्र सरकार ने 12 राज्यों में लगभग 150 गांवों को ‘उत्कृष्ट गांवों’ (Villages of Excellence) में बदलने के अपने निर्णय की घोषणा की।

मुख्य बिंदु 

  • इन गांवों को इजरायल सरकार की तकनीकी सहायता से विलेज ऑफ एक्सीलेंस में बदला जाएगा।
  • इज़रायल सरकार पहले ही 12 राज्यों में 29 उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence – CoEs) स्थापित कर चुकी है।
  • पहले से स्थापित CoEs 25 मिलियन से अधिक वनस्पति पौधों और 3,87,000 से अधिक गुणवत्ता वाले फलों के पौधों का उत्पादन कर रहे हैं।
  • ये CoEs प्रति वर्ष 1.2 लाख से अधिक किसानों को प्रशिक्षण दे सकते हैं।

उत्कृष्ट गांव (Villages of Excellence)

CoEs के आसपास स्थित 150 गांवों को ‘उत्कृष्ट गांवों’ में परिवर्तित किया जाएगा। इनमें से 75 गांवों को इजरायल सरकार के सहयोग से भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में पहले वर्ष में परिवर्तित किया जाएगा।

भारत-इजरायल संबंध (India-Israel Relation)

भारत ने 1950 में यहूदी राज्य इज़रायल को मान्यता दी थी। लेकिन दोनों के बीच राजनयिक संबंध 1992 में स्थापित किए गए थे। तब से, वैश्विक आतंकवाद और धार्मिक अतिवाद के संबंध में सामान्य चिंताओं के आलोक में संबंधों में तेजी आई है। दोनों देशों ने खुफिया जानकारी साझा करने और आतंकवाद रोधी अभियानों में अपने सहयोग को मजबूत किया है। भारत इजरायल से हथियारों का बड़ा खरीदार बन गया है। देश विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी सहयोग कर रहे हैं, विशेष रूप से शुष्क भूमि खेती जैसे क्षेत्रों में।

रक्षा सहयोग

भारत ने इजरायल से सैन्य उपयोग के लिए रडार और निगरानी उपकरण खरीदें हैं। इज़रायल भारत के आतंकवाद विरोधी बलों को आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण भी प्रदान करता है। 2014 के बाद से दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ा है।

कृषि में सहयोग

भारत और इज़राइल ने 2008 में 50 मिलियन डालर के कृषि कोष की शुरुआत की थी। इसने डेयरी, सूक्ष्म सिंचाई और कृषि प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित किया। इससे भारत-इजरायल कृषि परियोजना (Indo-Israel Agricultural Project) का गठन हुआ था।

आर्थिक संबंध

भारत एशिया में चीन और हांगकांग के बाद इजरायल का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। हीरे का व्यापार कुल द्विपक्षीय व्यापार का 53% से अधिक है। कृषि, आईटी, फार्मास्यूटिकल्स, और दूरसंचार और मातृभूमि सुरक्षा जैसे कई क्षेत्रों के कारण व्यापार में और विविधता आई है। भारत इजरायल को कीमती पत्थरों, धातुओं, वस्त्रों, कपड़ा वस्तुओं और रासायनिक उत्पादों आदि का निर्यात करता है।

Categories: अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

Tags:Current Affairs , Current Affairs in Hindi , Hindi News , India-Israel Relation , Indo-Israel Agricultural Project , Villages of Excellence , इजरायल , भारत-इजरायल संबंध , हिंदी करेंट अफेयर्स , हिंदी समाचार

https://myrevolution.in/current-affair-hindi/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%b0-villages-of-excellence/?feed_id=10186&_unique_id=61f8091f7d53a

Comments

Popular posts from this blog

How Doctor Strange 2 Sets Up Chris Evans' MCU Return

Disney Releases 5 New Official Posters for Doctor Strange 2

Multiverse of Madness Director Reveals America Chavez's Role