रिम्स में लालू यादव के वार्ड का जेल अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया

रिम्स में लालू यादव के वार्ड का जेल अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो).

रांची:

चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव के रिम्स के सशुल्क वार्ड का शनिवार दोपहर बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर ने औचक निरीक्षण किया और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. गौरतलब है कि अविभाजित बिहार के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़, 35 लाख रुपये के गबन के मामले में अदालत ने लालू प्रसाद की सजा सुनाई है और फिलहाल वह रिम्स में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें

आधिकारिक सूत्रों ने फिलहाल रांची स्थित रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद के सशुल्क वार्ड का बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर ने औचक निरीक्षण कर वहां जेल मैन्युअल/नियमों के पालन की स्थिति का जायजा लिया.

अख्तर ने ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से आज लालू से मिलने आने वालों की जानकारी ली और इस संबंध में उन्हें आवश्यक निर्देश दिए.

गौरतलब है कि लालू को सिर्फ शनिवार को लोगों से मिलने की इजाज है, रविवार से शुक्रवार तक वह किसी से नहीं मिल सकते हैं. इससे पहले लालू प्रसाद यादव द्वारा रिम्स में दरबार लगाए जाने को लेकर उनसे मुलाकातियों पर 18 फरवरी को प्रतिबंध लगाया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%82-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0/?feed_id=14229&_unique_id=621d1160b9452

Comments

Popular posts from this blog

No Way Home Reveals First Official Poster With All 3 Spider-Men

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame

The Batman Director Teases HUSH Villain's Future