Coronavirus India Updates: कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 366 नए मामले सामने आए, 17 रोगियों की मौत
Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,273 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,16,117 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 1,11,472 हो गई. संक्रमण से 243 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,13,724 हो गई. कोविड-19 के दैनिक मामले लगातार 21 दिन से एक लाख से कम बने हुए हैं. देश में अभी 1,11,472 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और यह संख्या कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 10,409 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.54 प्रतिशत हो गई है.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 366 नए मामले सामने आए, 17 रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 366 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,40,795 हो गई. इसके अलावा 17 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 39,936 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 782 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 782 नए मामले सामने आये जबकि दो मरीजों की मौत दर्ज की गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को आए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,65,298 हो गई है जिनमें से 1,43,697 मरीजों की जान जा चुकी है.
हरियाणा में कोविड-19 के 360 नए मामले, दो और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 360 और मरीज मिले तथा दो संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9,81,444 है, जबकि 10,557 लोगों की वायरस के कारण जान जा चुकी है. गुरुग्राम जिले में 172 और फरीदाबाद जिले में कोविड-19 के के 33 नए मामले सामने आए.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 484 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 484 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई. यहां संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत रही.
मुंबई में कोविड-19 के 103 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 103 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद मुंबई में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,56,399 हो गई है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी और संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 16,691 पर स्थिर है.
हरियाणा में कोविड-19 के 360 नए मामले, दो और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 360 और मरीज मिले तथा दो संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9,81,444 है, जबकि 10,557 लोगों की वायरस के कारण जान जा चुकी है.
महाराष्ट्र : नासिक में कोविड-19 के 29 नए मामले आए, एक मरीज की मौत
महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को कोविड-19 के 29 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,75,690 हो गई है जबकि एक मरीज की मौत से जिले में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 8,894 तक पहुंच गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मास्क नियम पर निर्णय सावधानीपूर्वक विचार के बाद ही : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री टोपे
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के घटते ग्राफ के मद्देनजर मास्क संबंधी नियम पर पुनर्विचार की कुछ वर्गों की मांग के बीच स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि वैसे तो कोविड-19 की तीसरी लहर करीब करीब बीत गयी है लेकिन ढील फिलहाल नहीं दी जा रही है.
एसआईआई ने बूस्टर खुराक के तौर पर कोवोवैक्स के चरण तीन अध्ययन की मंजूरी मांगी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने वयस्कों में बूस्टर खुराक के रूप में अपने कोविड-19 रोधी टीके कोवोवैक्स के चरण-3 अध्ययन के लिए भारत के दवा नियामक से अनुमति मांगी है. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को दी.
दिल्ली में 15-18 आयुवर्ग के 90 प्रतिशत किशोरों को टीके की पहली खुराक मिली
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 15-18 आयुवर्ग के 90 प्रतिशत किशोरों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. इस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण अभियान तीन जनवरी से शुरू हुआ था. आधिकारिक आंकडों में यह जानकारी दी गयी.
अभिनेत्री श्रुति हासन कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अभिनेत्री श्रुति हासन ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. हासन (36) ने इंस्टाग्राम पर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, ''सभी तरह की एहतियात के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं. मेरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. वापस काम पर लौटने का इंतजार नहीं कर पा रही. धन्यवाद और जल्द ही आपसे रूबरू होऊंगी.''
ओडिशा में प्रतिदिन के नये कोविड-19 मामले इस साल में सबसे कम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 251 नये मामले दर्ज किये गये. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी करके बताया कि यह एक दिन में मिलने वाले नये संक्रमितों का इस साल का सबसे कम आंकड़ा है. विभाग ने यह भी बताया कि नये मरीजों की यह संख्या पिछले साल 31 दिसंबर के बाद से सबसे कम है, जब 228 नये मामले दर्ज किए गए थे. नये संक्रमितों में 83 बच्चे भी शामिल हैं.
रूस में पिछले 24 घंटे में 116,093 नए मामले दर्ज
रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 116,093 नए मामले सामने आए हैं, जिसके कुल संक्रमितों की संख्या 16,291,116 हो गई है. वहीं, 769 और लोगों की मौत के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 350,896 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,038 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 3,661,049 हो गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में वर्तमान में बारह सीओवीआईडी -19 रोगियों का इलाज चल रहा है. कोरोना का कोई भी नया मामला यहां दर्ज नहीं किया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के 40 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि चीन में शनिवार को 112 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं.
देश में संक्रमण से 243 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,13,724 हो गई. देश में कोविड-19 के दैनिक मामले लगातार 21 दिन से एक लाख से कम बने हुए हैं.
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,273 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,16,117 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 1,11,472 हो गई.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 151 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में शनिवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 151 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 11,50,690 हो गई है. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 21 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई वहीं 202 लोगों ने घरों में पृथकवास की अवधि पूरी की. (भाषा)
असम में कोरोना के 11 नए मामले दर्ज किए गए
असम में शनिवार को कोविड-19 के मामलों में कमी दर्ज की गई. राज्य में 11 नए संक्रमित सामने आए. यह पिछले दिन की तुलना में सात कम हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने कहा कि, राज्य में शनिवार को कोरोना के लिए 2,358 नमूनों का परीक्षण किया गया. असम में शुक्रवार को 3,763 नमूनों के परीक्षण हुए थे और संक्रमण के 18 मामले दर्ज किए गए थे. एक व्यक्ति ने शुक्रवार को संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था. (ANI)
दिल्ली मेट्रो में यात्रियों पर प्रतिबंध हटाए गए
कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए सभी प्रतिबंधों में ढील देने के साथ ही, दिल्ली मेट्रो ने सोमवार से ट्रेन में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दे दी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार से सभी प्रतिबंध हटा दिए जाएं, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि दो हजार रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी जाए और दिल्ली के स्कूलों में एक अप्रैल से नियमित कक्षाएं बहाल कर दी जाएं. (भाषा)
Source link https://myrevolution.in/politics/coronavirus-india-updates-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%be/?feed_id=14207&_unique_id=621cd8a0d0ae8
Comments
Post a Comment