'लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं, इस खालीपन को भरा नहीं जा सकता' : PM मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं शब्दों की पीड़ा से परे हूं. दयालु और सबकी परवाह करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. लता दीदी के जाने से देश में एक ऐसा खालीपन हुआ है, जिसे भरा नहीं जा सकता है. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्भुत क्षमता थी.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी. उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ॐ शांति शांति.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘स्वर कोकिला' लता मंगेशकर जी के निधन से भारत की आवाज़ खो गई है. लताजी ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की. उनके गाये हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों को सुना और गुनगुनाया है. उनका निधन देश की कला और संस्कृति जगत की बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कू किया, 'देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है. पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थीं.'

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट किया है, 'भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने अपने समृद्ध स्वरों से संगीत को नई ऊंचाइयां दी. भाषा के बंधन को तोड़ उनके गाए गीत विश्व के प्रत्येक हिस्से तक पहुंचे. उनका निधन सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. '

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कू किया, "महान गायिका लता मंगेशकर जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. ओम शांति. "

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है, 'हर संगीत प्रेमी के हृदय में निवास करने वाली स्वरकोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हृदय विदारक है. यह संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दें. लता दीदी के परिजनों और विश्वभर में फैले करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ॐ शांति.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं. उनकी सुरीली आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी.'

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने लता मंगेशकर के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि लता मंगेशकर लगभग एक महीने से बीमार चल रही थीं. 8 जनवरी को उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने ट्वीट किया कि भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन भारतीय संगीत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. चौहान ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है. 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने ट्वीट किया, 'लता मंगेशकर का निधन भारतीय संगीत के एक स्वर्ण युग का अंत है, जिसने दुनिया पर राज किया. वह बहुत अच्छी इंसान और विश्वस्तरीय गायिका थीं. वह हमेशा अपने संगीत के जरिए हमारे साथ रहेंगी. मेरी श्रद्धांजलि. ओम शांति.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा कि यह वास्तव में एक दुखद समाचार है कि सुर कोकिला और भारत रत्न हमें छोड़कर चली गईं. ओम शांति.


Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9b%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%97/?feed_id=11137&_unique_id=62012b5c26655

Comments

Popular posts from this blog

No Way Home Reveals First Official Poster With All 3 Spider-Men

The Batman Director Teases HUSH Villain's Future

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame