दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस कल 10 घंटे बंद रहेगा, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों का रूट बताया

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस कल 10 घंटे बंद रहेगा, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों का रूट बताया

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर 10 घंटे यातायात बंद रहेगा

नई दिल्ली:

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे कल 10 घंटे बंद रहेगा. 23 मार्च को इंडियन आर्मी में अहीर रेजिमेंट (Ahir Regiment) की मांग को लेकर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर 10 घंटे के लिए ट्रैफिक बाधित रहेगा. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffic Police) ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है, साथ ही साथ इसे लेकर एडवायजरी भी जारी की है. जानकारी के अनुसार, इंडियन आर्मी (Indian Army) में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर खेरकी धौला टोल से लेकर हीरो होंडा चौक पर मार्च निकाले जाने की आशंका के चलते यह डायवर्जन किया गया है. गुरुग्राम एक्सप्रेसवे बंद करने के कारण गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्ते तलाशने का सुझाव यात्रियों को दिया है. 

यह भी पढ़ें

ट्वीट देखें

 ट्रैफिक शेड्यूल इस तरह से रहेगा

  • बसों को अनुमति नहीं है, सिर्फ छोटी गाड़ियां ही आ सकती हैं
  • जयपुर से दिल्ली का ट्रैफिक खेरकी दौला टोल प्लाजा से पहले साउथ पेरिफेरल रोड से डायवर्ट रहेगा. 
  • दिल्ली से जयपुर जाने वाले लोग अल्टरनेटिव रूट (वैकल्पिक रूट) का प्रयोग ना करें. वे गोल्फ कोर्स होते हुए सोहना रोड की तरफ जा सकते हैं.
  • सभी व्हीकल्स को मार्च के दौरान हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक और पटौदी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
  • ज़रूरत पड़ने पर ही ट्रैवल करें
  • ट्रक या मालवाहक वाहनों को दिन भर रोका जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस ने आमलोगों को जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि, 23 मार्च को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे सुबह सात बजे से शाम पांच बजे बंद रहेगा. इस दौरान लोगों को ज्यादा मुश्किल ना हो, इसके लिए डायवर्जन की व्यवस्था की जा रही है.  


Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/?feed_id=17605&_unique_id=623c98cc38bbb

Comments

Popular posts from this blog

No Way Home Reveals First Official Poster With All 3 Spider-Men

The Batman Director Teases HUSH Villain's Future

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame