निजी एयरलाइंस पैसे बचाने के लिए नहीं कर रही एयरोब्रिज का इस्तेमाल, समिति ने दिया जुर्माना लगाने का सुझाव

निजी एयरलाइंस पैसे बचाने के लिए नहीं कर रही एयरोब्रिज का इस्तेमाल, समिति ने दिया जुर्माना लगाने का सुझाव

समिति ने नागर विमानन मंत्रालय को ऐसी एयरलाइंस पर जुर्माना लगाने का सुझाव दिया है.

नई दिल्ली:

निजी क्षेत्र की एयरलाइंस विमान में सवार होने या उतरने के समय पैसा बचाने के लिए एयरोब्रिज का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं. जिससे बुजुर्ग लोगों को काफी परेशानी होती है और उन्हें सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता है. परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय समिति की एक रिपोर्ट में ये उल्लेख किया गया है. एयरोब्रिज किसी हवाईअड्डे के टर्मिनल के द्वार को वहां खड़े किसी विमान के द्वार से सीधे जोड़ने का काम करता है.

यह भी पढ़ें

समिति की सोमवार को राज्यसभा में पेश रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी एयरलाइंस का ये रुख काफी उदासीन और अनुचित है. समिति ने नागर विमानन मंत्रालय को ऐसी एयरलाइंस पर जुर्माना लगाने का सुझाव दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कई हवाईअड्डों पर एयरोब्रिज की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन एयरलाइंस यात्रियों को विमान पर सवार करने या उतारने के लिए इनका इस्तेमाल नहीं कर रही हैं. इसके बजाय वे सीढ़ियों का इस्तेमाल करती हैं.

रिपोर्ट कहती है कि विमानन कंपनियां यात्रियों से एयरोब्रिज सुविधा का शुल्क वसूलती हैं, लेकिन परिचालन लागत को घटाने के लिए वे इनका इस्तेमाल नहीं करतीं. इसकी वजह से विशेषरूप से बुजुर्ग यात्रियों का काफी परेशानी होती है और उन्हें सीढ़ियों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

VIDEO: मुस्लिम छात्राओं को शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने से रोकने के मामले में फैसला मंगलवार को


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Source link https://myrevolution.in/politics/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87/?feed_id=16405&_unique_id=6231d38582dc4

Comments

Popular posts from this blog

No Way Home Reveals First Official Poster With All 3 Spider-Men

The Batman Director Teases HUSH Villain's Future

Marvel Reveals Why It Changed Captain America's Shield In Avengers: Endgame